Bharat Express

Winter Skin Care: सर्दियों में फेस वॉश को छोड़कर इन 3 चीजों से धोएं अपना चेहरा, दिखेगा जबरदस्त ग्लो

Winter Skin Care: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे चेहरे का नूर कम होता जा रहा है. ऐसे में आप घर पर फेसवॉश की जगह इन घरेलू चीजों का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Winter Skin Care: जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे चेहरे का नूर कम होता जा रहा है. ऐसे में जिस तरह से सर्दी से शरीर का बचाव करना पड़ता है, ठीक उसी तरह से त्वचा का भी ठंड के मौसम में खासा ध्यान रखना पड़ता है. वैसे तो सर्दी के मौसम में त्वचा के लिए तमाम तरह के प्रोडक्ट होते हैं, जो त्वचा का अच्छी तरह से ध्यान रखते हैं लेकिन इसके बाद भी बहुत से लोग घरेलू नुस्खों पर ज्यादा यकीन करते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो हम आपको सर्दियों के मौसम के लिए कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप फेसवॉश की जगह कर सकते हैं. ये सभी चीजें आपको आसानी से अपनी रसोई में मिल जाएंगी. ऐसे में आप घर पर फेसवॉश की जगह इन घरेलू चीजों का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.

बेसन

शायद ही कोई ऐसा घर होगा, जहां आपको बेसन देखने को ना मिले. ऐसे मे आप आसानी से बेसन का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को दमका सकते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस बेसन के साथ गुलाब जल और दही को अच्छे से मिलाना है. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर 4 से 5 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को साफ कर लें. इसके बाद आपकी त्वचा खिल उठेगी.

शहद

सर्दियों में आपके स्किन की नमी कहीं खो जाती है. ऐसे में अगर आप शहद को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इसमें मौजूद तत्व आपके चेहरे को चमकाने का काम करेंगे. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे को हल्का सा गीला कर लें. इसके बाद थोड़ा सा शहद हाथ में लेकर अपने चेहरे पर लगाएं. कुछ देर इसे चेहरे की मसाज करने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें.

टमाटर का रस

टमाटर सर्दियों के मौसम में काफी ज्यादा सस्ते मिल जाते हैं. ऐसे में आप चेहरा चमकाने के लिए आप टमाटर के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद तत्व आपकी काफी मदद करेंगे. अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहती हैं तो सबसे पहले टमाटर का रस निकालें और फिर इसे रुई की मदद से इसे चेहरे पर लगा लें. 5 से 7 मिनट के बाद आप चेहरे को धो सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read