
प्रयागराज महाकुंभ में उमड़े परदेशी.
Foreign Tourists in Mahakumbh: भारत सरकार ने महाकुंभ मेला में विदेशी पर्यटकों की संख्या के अपने अनुमान को दोगुना कर दिया है. पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पहले 15 लाख विदेशी पर्यटकों के आने का अनुमान था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 लाख कर दिया गया है. इस बदलाव के पीछे विदेशी पर्यटकों से मिल रही अभूतपूर्व प्रतिक्रिया है.
पर्यटन मंत्री ने बताया कि अब तक इस धार्मिक आयोजन में 17 दिनों में 170 मिलियन लोग शामिल हो चुके हैं और इस साल मेला 45 दिनों तक चलेगा, जो 25 फरवरी को समाप्त होगा. यह मेला इस बार विशेष रूप से एक खगोलीय घटना के कारण भी चर्चा में है, जिसमें एक ऐसी तारामंडल की संरेखण की घटना हो रही है, जो हर 144 साल में एक बार होती है.
इस वर्ष कुंभ मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. 2019 में 25 करोड़ लोग इस आयोजन में शामिल हुए थे. पर्यटन मंत्री ने कहा कि भारत के पर्यटन उद्योग में अगले दो दशकों में 20% की वार्षिक वृद्धि होने की संभावना है, जो मुख्य रूप से मध्यम वर्ग की बढ़ती संख्या और बढ़ती आय के कारण होगी.
सरकार ने कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों को कम भीड़ वाली जगहों के रूप में प्रचारित करने का भी निर्णय लिया है, ताकि पर्यटकों का दबाव कम हो सके और अन्य स्थलों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया जा सके.
यह भी पढ़िए: दुनियाभर से प्रयाग पहुंच रहे तीर्थ यात्री, आस्था के महासागर में लगा रहे डुबकियां, कहा- ये अकल्पनीय
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.