Bharat Express

Mahakumbh 2025: मुकेश अंबानी ने सपरिवार गंगा में डुबकी लगाई, मां कोकिलाबेन भी रहीं साथ; सामने आई तस्वीरें

Mukesh Ambani in Kumbh mela: मुकेश अंबानी आज अपने परिवार के साथ कुंभमेले में पहुंचे. उन्होंने गंगाजल से स्नान किया. इस दौरान माघी पूर्णिमा पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा कराई गई.

Mukesh Ambani in Mahakumbh

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ आज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचे. उन्होंने अपने बेटे अनंत, बहू राधिका मर्चेंट और मां कोकिलाबेन अंबानी के साथ संगम में डुबकी लगाई. अंबानी परिवार ने संगम तट पर स्नान के साथ धार्मिक अनुष्ठान किए. इसके बाद, अंबानी परिवार ने महाकुंभ के भव्य दृश्य को आकाश से देखने के लिए प्लेन का भी सहारा लिया.

विदेशी श्रद्धालुओं की भक्ति

महाकुंभ में भारतीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेशी श्रद्धालु भी भक्ति में लीन हैं. प्रयागराज के सेक्टर-17 स्थित शक्ति धाम शिविर में 68 विदेशी श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक सनातन धर्म को अपनाया. यह घटना महाकुंभ में धर्म परिवर्तन और विश्वास का महत्वपूर्ण प्रतीक है.

महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए 1.23 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे. शहर में भारी भीड़ के कारण जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत और DIG अजय पाल शर्मा स्वयं सड़कों पर उतरकर भीड़ को संभालने का प्रयास कर रहे हैं. 13 जनवरी से अब तक 45.85 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.

माघी पूर्णिमा स्नान और हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा

महाकुंभ का 30वां दिन है और 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान होने वाला है. इस अवसर पर संगम पर श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी. माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है. 11 फरवरी की शाम 5 बजे से लेकर 12 फरवरी तक मेले में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा.

महाकुंभ यात्रा के दौरान अंबानी परिवार ने परमार्थ निकेतन शिविर का भी दौरा किया. यहां उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से मुलाकात की और विश्व शांति यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read