Bharat Express

PM Modi Mahakumbh Visit: महाकुंभ में स्नान के लिए संगम पहुंचे पीएम मोदी, लगाई आस्था की डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस अवसर पर उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र धारण किए हुए थे. उनके गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला थी.

PM Modi

PM Modi Mahakumbh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था और श्रद्धा के साथ डुबकी लगाकर महाकुंभ की पवित्रता को और अधिक गौरवान्वित किया. उनके इस दिव्य स्नान ने भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्तुत की.

भगवा वस्त्र धारण किए, गले और हाथों में रुद्राक्ष की मालाओं से सुशोभित प्रधानमंत्री मोदी मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धापूर्वक संगम में उतरे और सनातन परंपरा के इस महान आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.

गरिमामय स्वागत और आध्यात्मिक अनुष्ठान

प्रधानमंत्री का विमान जब बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा, तो राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहां से वे हेलिकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पहुंचे और फिर काफिले के साथ अरैल स्थित वीआईपी घाट तक गए. वहां से नाव द्वारा संगम जाने की उनकी यात्रा अत्यंत भव्य रही.

cm Yogi with Pm Modi

प्रधानमंत्री का आध्यात्मिक रूप: मंत्रोच्चार और गंगा पूजन

संगम स्नान के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का अद्भुत आध्यात्मिक स्वरूप देखने को मिला. उन्होंने भगवा जैकेट, ट्रैक पैंट और नीले रंग का स्कार्फ पहन रखा था. गले में रुद्राक्ष की माला और हाथों में रुद्राक्ष की कंगन जैसी दिव्यता उनकी साधना को दर्शा रही थी. संगम में डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री ने सूर्य देवता को अर्घ्य दिया, मंत्रोच्चार किया और मां गंगा की पवित्र आराधना की. उन्होंने श्रद्धापूर्वक गंगा को दूध अर्पित किया और साड़ी चढ़ाई.

PM Modi

संगम स्नान के बाद नया परिधान, फिर भी अनूठा अंदाज

संगम में पवित्र स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने परिधान बदले, लेकिन उनकी विशिष्ट शैली और गरिमा बरकरार रही. उन्होंने काले कुर्ते, सफेद चूड़ीदार पायजामे और काली जैकेट के साथ पहाड़ी टोपी और गले में मफलर धारण किया. उनके इस नए अंदाज ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और उनकी सादगी व गरिमा की अनूठी झलक प्रस्तुत की.

PM Modi

महाकुंभ के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. उनके आगमन से श्रद्धालुओं और प्रशासन में गहरा उत्साह देखने को मिला. महाकुंभ को विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन मानते हुए प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं.

PM aarti

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री का संदेश

संगम स्नान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर लिखा,

“महाकुंभ में आज पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मैं भी करोड़ों लोगों की तरह धन्य हुआ. मां गंगा सभी को असीम शांति, बुद्धि, सौहार्द और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें.”

PM modi mahakumbh

सनातन परंपरा के प्रति मोदी की श्रद्धा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा न केवल महाकुंभ की धार्मिक और आध्यात्मिक गरिमा को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि भारत की संस्कृति और आध्यात्मिकता को वैश्विक मंच पर मजबूती से प्रस्तुत किया जाए. उनके प्रयासों से देशभर में तीर्थ स्थलों के विकास को बढ़ावा मिला है और यह पहल भारत की सांस्कृतिक धरोहर को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगी.

Modi Abhiwadan

प्रधानमंत्री मोदी का महाकुंभ में संगम स्नान और गंगा पूजन, उनकी आध्यात्मिक आस्था और भारतीय संस्कृति के प्रति समर्पण का अद्भुत प्रतीक है. उनका यह प्रेरणादायक दौरा, भारत की सनातन परंपरा की शक्ति को उजागर करता है और समस्त देशवासियों के लिए गौरव का क्षण बन गया है.


इसे भी पढ़ें- PM Modi ने महाकुंभ में लगाई डुबकी…कहा- संगम पर स्नान एक दिव्य जुड़ाव का क्षण…मैं भक्ति की भावना से भर गया


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read