
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
महाकुंभ नगर: केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्यों के मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, किसी भी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफाईकर्मी नींव का पत्थर होते हैं. आज पूरा विश्व दिव्य-भव्य और स्वच्छ महाकुंभ देख पा रहा है तो इसका सर्वाधिक श्रेय स्वच्छता के वाहक सफाई कर्मचारियों को ही जाता है. उन्होंने कहा कि ये सफाईकर्मी नहीं, बल्कि स्वच्छता सेनानी हैं. केंद्रीय मंत्री खट्टर ने सोमवार को प्रयागराज नगर निगम में सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों को किट और ट्रैक सूट भी वितरित किया.
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूम भी देखा
पार्षदगणों के साथ केंद्रीय मंत्री खट्टर, प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा और महापौर गणेश केसरवानी ने नगर निगम का नवनिर्मित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंट्रोल रूम देखा. इस दौरान नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने उन्हें कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, शहर की सफाई व्यवस्था, मॉनिटरिंग और कचरा निस्तारण के साथ संचालित एमआरएफ, एआरएफ, बायो सीएनजी और सीएंडडी प्लांट के बारे में जानकारी दी. नगर आयुक्त ने बताया कि प्लांट के जरिए निगम को सालाना 40 लाख रुपए का रेवेन्यू भी प्राप्त हो रहा है. वहीं गीले कचरे का निस्तारण कर सीएनजी बनाया जाएगा. इसका वितरण एओएल और घरों में पाइप के जरिए होगा.
HI से स्वच्छता मॉनिटरिंग अचीवमेंट से कम नहीं
शहर की एआई मॉनिटरिंग और समस्याओं का त्वरित निस्तारण होता देख केंद्रीय मंत्री खट्टर ने नगर निगम के कार्यों की सराहना की और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 70 किलोमीटर तक मुख्य सड़कों के दायरे को कवर कर स्वच्छ बनाना काबिल-ए- तारीफ़ है. शहर में अतिक्रमण, सड़क किनारे पड़े कूड़े, खराब स्ट्रीट लाइट, आवारा पशुओं की निगरानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से की जा रही है. यह अपने आप में अचीवमेंट है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री केंद्रीय सर्विस सेल में पहुंचे और वहां पर चल रहे काम-काज की जानकारी ली. इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा और महापौर श्री गणेश केसरवानी ने केन्द्रीय मंत्री को महाकुंभ-2025 का मोमेंटो भेंट किया.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए योगी सरकार ने की ये खास व्यवस्था, अलाव के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगी लकड़ी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.