Bharat Express

इस साल Mahakumbh 2025 का आखिरी स्नान कब होगा? जानें इस दिन का विशेष महत्व

Mahakumbh 2025: हिंदू धर्म में महा कुंभ मेला में शाही स्नान को विशेष महत्व दिया गया है. यह माना जाता है कि कुंभ मेला में शाही स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

Mahakumbh Mela

Mahakumbh 2025: इस समय उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महा कुंभ मेला चल रहा है. महा कुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा से शुरू हुआ था और इसका समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. इस दौरान अमृत स्नान या शाही स्नान की भी विशेष व्यवस्था की जाती है.

हिंदू धर्म में महा कुंभ मेला में शाही स्नान को विशेष महत्व दिया गया है. यह माना जाता है कि कुंभ मेला में शाही स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. वहीं महाकुंभ में पवित्र त्रिवेणी संगम पर स्नान का विशेष धार्मिक महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि कुंभ में माघ स्नान से बढ़कर कोई पवित्र और पाप नाशक पर्व नहीं. महाकुंभ में नियम पूर्वक स्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ से समान पुण्य मिल जाता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं

महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान कब होगा

महा कुंभ मेला का आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को होगा. महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है, जो भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक है.

जानें इस दिन का महत्व

महाशिवरात्रि के दिन कुंभ मेले में स्नान और दान का अत्यधिक महत्व है. माना जाता है कि इस दिन स्नान और दान करने से कई यज्ञों के बराबर पुण्य मिलता है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और अंत में व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है.

महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2025

चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी 2025 को सुबह 11:08 बजे प्रारंभ होगी और 27 फरवरी 2025 को सुबह 08:54 बजे समापन होगा.

  • महा शिवरात्रि स्नान-दान मुहूर्त 2025
  • ब्रह्म मुहूर्त: 05:09 AM से 05:59 AM
  • प्रातः संध्या: 05:34 AM से 06:49 AM
  • अमृत काल: 07:28 AM से 09:00 AM
  • विजय मुहूर्त: 02:29 PM से 03:15 PM
  • गोधूलि मुहूर्त: 06:17 PM से 06:42 PM

महाकुंभ शाही स्नान तिथियां

  • पहला शाही स्नान – 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा)
  • दूसरा शाही स्नान – 14 जनवरी (मकर संक्रांति)
  • तीसरा शाही स्नान – 29 जनवरी (माघ अमावस्या)
  • चौथा शाही स्नान – 3 फरवरी (बसंत पंचमी)
  • पांचवां शाही स्नान – 13 फरवरी (माघ पूर्णिमा)
  • आखिरी शाही स्नान – 26 फरवरी (महाशिवरात्रि)

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: कब है महाशिवरात्रि 26 या 27 फरवरी? पंचांग के अनुसार आप भी जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read