Bharat Express

Paris Olympic 2024: भारत और अर्जेंटीना का मैच 1-1 से ड्रॉ, हरमनप्रीत ने मैच के अंतिम क्षणों में किया गोल

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के अपने दूसरे मैच में रिओ 2016 ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के साथ मैच को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया.

Harmanpreet Singh

भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के अपने दूसरे मैच में रिओ 2016 ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के साथ मैच को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया. मेन्स हॉकी पूल बी के इस इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने मैच में 58 मिनट तक पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए बराबरी करने वाला गोल किया.

भारत ने मिले मौकों को गवाया

इस मैच में गेंद भारत के कब्जे में अधिक रही और टीम को 10 पेनल्टी कॉर्नर भी मिले, लेकिन टीम उसे सिर्फ एक बार ही गोल में तब्दील कर पाई. हालांकि, अर्जेंटीना की टीम भी चार पेनल्टी कॉर्नर पर कोई गोल नहीं कर पाई.

अर्जेंटीना ने हासिल की पहली बढ़त

इस मैच में पहला क्वार्टर बिना किसी गोल के समाप्त हुआ. इसके बाद अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में पहला गोल हासिल किया. 30वें मिनट में लुकास मार्टिनेज द्वारा किया गया यह गोल भारत के लिए अप्रत्याशित था, क्योंकि गेंद भारत के गोलकीपर श्रीजेश के काफी करीब से निकलते हुए गोल पोस्ट में गई. हालांकि श्रीजेश ने अच्छी कोशिश की, लेकिन वह गोल बचाने से चूक गए.

मैच के आखिरी क्षणों में हासिल की बराबरी

जब भारत के ऊपर इस मैच में हार का खतरा मंडरा रहा था, तब कप्तान हरमनप्रीत ने चौथे क्वार्टर में सिर्फ 2 मिनट शेष रहते हुए, पेनाल्टी कॉर्नर पर बहुप्रतीक्षित गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. इस गोल पर अर्जेंटीना ने वीडियो रेफरल का इस्तेमाल किया, लेकिन रेफरी ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया.

इस तरह से भारत ने 58 मिनट पीछे रहने के बाद मैच ड्रा कराने में सफलता हासिल की. यह भारत और अर्जेंटीना के बीच दूसरा ड्रा मुकाबला था. पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम फिलहाल कोई मैच नहीं हारी है. भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को पेरिस ओलंपिक के अपने पहले मैच में 3-2 से हराया था. भारतीय हॉकी टीम का अगला मैच 30 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ होगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read