Bharat Express

Olympics 2024: भारत के तीन खिलाड़ी, जिन्होंने ओलंपिक में जीते एक से अधिक मेडल, कौन किससे कितना आगे?

Olympics 2024: शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो बार मेडल जीता है. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट में कांस्य पदक जीता था.

Sushil Kumar Manu Bhaker PV Sindhu

सुशील कुमार, मनु भाकर और पीवी सिंधू (फोटो- IANS)

ओलंपिक इतिहास में भारत के केवल तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा मेडल जीते हैं. मंगलवार को इस लिस्ट में मनु भाकर का नाम भी जुड़ गया. यह तीनों खिलाड़ी अलग-अलग खेल से आते हैं. शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो बार मेडल जीता है. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला इवेंट में कांस्य पदक जीता था. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भी कांस्य पदक जीता.

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक 2016 में महिला सिंगल्स इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी महिला सिंगल्स इवेंट में कांस्य पदक जीता. इस बार पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु के पास ओलंपिक मेडल की हैट्रिक लगाने का मौका होगा.

भारत के सुशील कुमार ने रेसलिंग में बीजिंग ओलंपिक 2008 में 66 किग्रा भारवर्ग, फ्रीस्टाइल रेसलिंग में कांस्य पदक जीता था. सुशील कुमार हालांकि पहले ही राउंड में हार गए थे, और बाद में उन्होंने रेपचेज राउंड के जरिए यह मेडल जीता. इस मामले में पीवी सिंधु का रिकॉर्ड क्लीन है, जिनके पास पहले दौर में हार के बाद दोबारा वापसी का ऐसा मौका नहीं था.

इसके बाद सुशील कुमार ने 2012 में लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया और स्वतंत्रता के बाद ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. इस लिस्ट में शामिल मनु भाकर के पास दोनों पदक कांस्य है और वह इस मामले में पीवी सिंधु और सुशील कुमार से पीछे रह जाती हैं. इसके अलावा, इस लिस्ट में शामिल अन्य दो खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत इवेंट में यह पदक जीते थे. मनु भाकर ने एक पदक व्यक्तिगत इवेंट और दूसरा मिक्स्ड इवेंट में हासिल किया है.

मेडल का रंग छोड़ दिया जाए तो मनु भाकर के पास अन्य विशेष उपलब्धियां हैं. वह एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी हैं. वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी हैं. मनु भाकर के पास पेरिस ओलंपिक में 25 मीटर एयर राइफल में एक और पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है.

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: शूटिंग में भारत के पास इतिहास रचने का मौका

-भारत एक्सप्रेस

Also Read