
Khojo Toh Jaane: हम अपनी ‘खोजो तो जानें’ सीरीज में हर दिन पाठकों के लिए नई तस्वीरें लाते हैं, जिनमें छिपे जानवरों या वस्तुओं को ढूंढना होता है. यह न केवल आपके दिमाग की कसरत करता है, बल्कि मजेदार भी है. साथ ही, यह एकाग्रता बढ़ाने में भी मदद करता है. आज हम आपके लिए एक नई तस्वीर लेकर आए हैं, जो आपकी आंखों और दिमाग को खूब चुनौती देगी. तो तैयार हो जाइए ‘खोजो तो जानें’ की आज की तस्वीर के लिए…
क्या ढूंढना है?
इस तस्वीर में आपको एक गुलाब का फूल ढूंढना है. लेकिन ध्यान दें, आपके पास समय बहुत कम है! आपको सिर्फ 10 सेकंड में गुलाब खोज निकालना है. तो, चलिए शुरू करें…
हां तो अब बताइए…क्या आपको गुलाब मिला?
अगर नहीं, तो जवाब यहां देखें….
अगर आपने 10 सेकंड में गुलाब ढूंढ लिया , तो खुद की पीठ थपथपाइये. अगर नहीं खोज पाए तो कोई बात नहीं… निराश ना हों, हम कल फिर एक नई तस्वीर लेकर आएंगे. आप चाहें तो इस तस्वीर को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उनकी भी ब्रेन स्टॉर्मिंग करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Khojo Toh Jaane: जंगल में छिपी गिलहरी को 10 सेकंड में ढूंढें, टेस्ट करें अपनी नजर
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.