Bharat Express

Holika Dahan 2024: होलिका दहन कब है 24 या 25 मार्च को? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

Holika Dahan Kab Hai 2024: होलिका दहन हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल होलिका दहन कब मनाई जाएगी? शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है, जानिए.

Holika Dahan 2024

होलिका दहन 2024.

Holika Dahan 2024 Date and Time: होलिका दहन हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. होलिका दहन के दिन छोटी होली मनाई जाती है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस साल होलिका दहन यानी छोटी होली कब है? होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त क्या है और इसका धार्मिक महत्व क्या है? जानिए.

होलिका दहन कब है 24 या 25 मार्च को?

पंचांग के अनुसार, इस साल होलिका दहन 24 मार्च, रविवार को है. इस दिन होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त रात 1 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 19 मिनट तक है. इस बार होलिका दहन के लिए 1 घंटा 7 मिनट का समय मिलेगा. पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च को रात 9 बजकर 54 मिनट से होगी. जबकि इस तिथि की समाप्ति 25 मार्च को देर रात 12 बजकर 29 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, होलिका दहन 25 मार्च को किया जाएगा और इसी दिन छोटी होली मनाई जाएगी.

  • भद्रा पूंछ – शाम 06:33 बजे से 07:53 बजे तक
  • भद्रा मुख – शाम 07:53 बजे से 10:06 बजे तक

होलिका दहन का क्या है महत्व?

सनातन धर्म मे होलिका दहन का खास महत्व है. इसको बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. मान्यता है कि होलिका दहन के दिन होलिका पूजा करने से मन का डर दूर होता है. इसके अलावा ग्रहों के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है. साथ ही साथ इच्छाशक्ति मजबूत होती है.

होलिका की परिक्रमा क्यों करते हैं?

होलिका दहन के दिन पूजन के बाद अग्नि की परिक्रमा की जाती है. जिसको बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. माना जाता है कि अगर कोई इस दिन अग्नि की परिक्रमा करता है तो उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है. होलिका दहन के दिन उपलों को जलाना भी बेहद जरूरी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: होली के दिन लगेगा चंद्र ग्रहण, बनेगा खतरनाक ग्रहण योग; मीन समेत 5 राशियों को रहना होगा सावधान!

यह भी पढ़ें: होली पर चंद्र ग्रहण का साया, पहले उदित होंगे शनि देव; जानें किसकी पलटेगी किस्मत और किसको रहना होगा सतर्क!



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read