होली के दिन चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव.
Chandra Grahan on Holi 2024: Holi 2024 Lunar Eclipse Effect on Zodiac Sign: सनातन धर्म के अनुसार होली का त्योहार हर वर्ष फागुन मास की पूर्णिमा तिथि की रात में आरंभ होता है. इस दिन होलिका दहन होता है और अगले दिन रंग-अबीर से होली खेली जाती है. वर्ष 2024 में 24 मार्च को पूर्णमासी है. इसलिए होलिका दहन पूर्णमासी को होगा और अगले दिन यानी 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी. भारतीय समय के अनुसार सुबह 25 मार्च को सुबह 10.23 बजे से चंद्र ग्रहण शुरू होगा और दोपहर 3:02 बजे समाप्त होगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकार डॉ. संजीव शर्मा के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर प्रभाव जानिए.
चंद्र ग्रहण का सूतक लगेगा या नहीं?
यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इस वजह से सूतक काल यहां मान्य नहीं होगा. जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णमासी को होता है और सूर्य ग्रहण अमावस्या को होता है. इसका मतलब यह नहीं है हर पूर्णमासी को चंद्र ग्रहण होगा या हर अमावस्या को सूर्य ग्रहण होगा. यानी, सूर्य ग्रहण के दिन अमावस्या होती है और चंद्र ग्रहण के दिन पूर्णमासी होती है.
चंद्र ग्रहण का राशियों पर क्या होगा असर?
इस साल 18 मार्च को शनि देव उदित होने जा रहे हैं और इस दौरान सूर्य, कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा. गोचर के हिसाब से राहु देव पहले ही मीन राशि में मौजूद हैं. मीन राशि में सूर्य, राहु और चंद्रमा की युति चंद्र ग्रहण का निर्माण करेगी. क्योंकि, सूर्य देव मीन राशि में होंगे. ऐसे में यह मास खरमास होगा और इस मास में वैसे भी कोई संस्कार नहीं किया जा सकता. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण को अशुभ माना जाता है. चंद्र ग्रहण का कुछ ग्रहों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आइए जानते हैं 12 राशियों पर इस चंद्र ग्रहण का क्या प्रभाव होगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ रहेगा. मेष राशि के जातक चंद्र ग्रहण के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों को कार्य स्थल पर परेशानी हो सकती है. आप सुबह किसी छोटी बच्ची को भोजन करा दें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ रहेगा और उन्हें धन के लाभ होने के योग बनेंगे. मिथुन राशि के जातक गाय को हरा चारा खिला दें.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह चंद्र ग्रहण ठीक रहेगा. मन परेशान रह सकता है. इसलिए माता की सेवा करें और चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण का असर ठीक रहेगा. सेहत का ध्यान रखें क्योंकि थोड़ा नकारात्मक असर देखने को मिल सकते है. सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण सही नहीं है. आप घायल गोवंश का उपचार कराएं और गाय को हरा चारा खिला दें.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए भी यह ग्रहण सही नहीं है. इस दौरान जातकों की सेहत पर कई नकारात्मक असर देखने को मिल सकते हैं. गरीबों को भोजन करा दें.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण ठीक रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को उनके कार्यस्थल में परिवर्तन हो सकता है. सुबह बजरंग बाण का पाठ करें.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण ठीक नहीं है क्योंकि सूर्य बृहस्पति के घर में ही विराजमान रहेंगे. धनु राशि के जातक गाय को भोजन करा दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को आर्थिक हानि हो सकती है. स्वास्थ्य के लिए भी चिंतित रह सकते हैं. सुबह सूर्य को जल अर्पित करें और चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी यह ग्रहण शुभ नहीं है. इस राशि के जातक गाड़ी धीमा चलाएं और मित्र या रिश्तेदारों से बात करते समय वाणी पर संयम रखें. किसी गरीब को जूते अथवा चप्पल दान करें.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण ठीक-ठाक रहेगा. माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें. गाय को भोजन अवश्य करा दें.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.