Bharat Express

Lucky Sign On Palm: भाग्यशाली लोगों की हथेली पर होते हैं ये निशान, करियर में तरक्की के अलावा मिलती है बेशुमार दौलत

Lucky Sign On Palm: जानकारों के अनुसार माना जाता है कि इस तरह के निशान वाले लोग व्यापार में भी काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं.

palmistry

हस्तरेखा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Lucky Sign On Palm: हाथों की लकीरों को पढ़कर इंसान के भविष्य का अनुमान लगाया जाता है. वहीं हथेली पर बने कई निशान ऐसे होते हैं जो आपके अच्छे भाग्य का सूचक होती हैं. ऐसे में कई रेखाएं एक दूसरे को काटते हुए कई तरह के निशान बनाती हैं. ऐसा ही एक खास निशान है हैशटैग (#) का.

चाइनीज पामिस्ट्री में खास है यह निशान

चाइनीज पामिस्ट्री में (#) के निशान की काफी महत्ता है. इसे व्यक्ति के जीवन में अच्छे  भाग्य का प्रतीक माना जाता है. करियर के मामले में ऐसे निशान काफी लकी होते हैं. जिन लोगों के हाथों पर यह बना होता है वह जीवन में खूब तरक्की करते हैं. वहीं ऐसे निशान वालों के पास धन की कोई कमी नहीं रहती है. आइए जानते हैं हथेली पर बनने वाले इन निशानों के बारे में.

हथेली पर इन जगहों पर मिलता है इस निशान का यह लाभ

हस्तरेखा शास्त्र के जानकारों के अनुसार यदि ‘#’ या ‘井’ का निशान हृदय रेखा पर हो तो ऐसे लोग बेहद ही खास होते हैं. यह लोग करियर में खास मुकाम हासिल करते हैं. वहीं इन लोगों के अंदर नेतृत्व का गुण भी होता है. जानकारों के अनुसार माना जाता है कि यदि इस तरह का निशान हृदय रेखा और भाग्य रेखा के मध्य में हो तो ऐसे लोग व्यापार में भी काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं. इसके अलावा इस तरह का निशान हथेली के गुरु पर्वत जो कि तर्जनी अंगुली के नीचे होता है इस पर बना हो तो ऐसे शख्स के पास धन दौलत की कोई कमी नहीं रहती है.

इसे भी पढ़ें: काली सरसों से जगाएं अपने सोए हुए भाग्य को, कैसी भी समस्या हो इस उपाय से होगी दूर

इस जगह निशान होने पर मिलता है मान-सम्मान

इस तरह का निशान हथेली के बुध पर्वत यानी कनिष्ठा अंगुली के नीचे होने पर ऐसे लोगों को समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. हथेली के मध्यमा अंगुली के नीचे यानी शनि पर्वत पर ऐसे निशान वाले व्यक्ति के उच्च अधिकारी बनने की संभावना रहती है. इसके अलावा जिस किसी के भी तर्जनी अंगुली पर ‘#’ या ‘井’ का निशान बना होता है तो ऐसे लोगों को सरकारी संस्थाओं से लाभ मिलता है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read