Bharat Express

महा शिवरात्रि पर करें 10 में से कोई एक उपाय, भोलेबाबा करेंगे हर कष्टों को दूर

Maha Shivratri 2024: महा शिवरात्रि के दिन कुछ खास उपायों को करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं महा शिवरात्रि पर किए जाने वाले 10 खास उपाय.

Maha Shivratri 2024 upay

महा शिवरात्रि 2024 उपाय.

Maha Shivratri 2024 Upay: महा शिवरात्रि भगवान शिव की कृपा पाने के लिए खास मानी जाती है. इस साल महा शिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार को है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, फागुन (फाल्गुन) कृष्ण त्रयोदशी (हिंदी पंचांग की तेहरवीं तिथि) को शिवजी और माता पार्वती का विवाह हुआ था. मान्यता के अनुसार, इस दिन विशेष पूजा और खास उपाय करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं महा शिवरात्रि पर किए जाने वाले 10 खास उपाय.

शिव की कृपा पाने के लिए

महा शिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त (चौघड़िया) में 21 बेल के पत्तों पर ओम् नमः शिवाय लिखें. इसके उन बेलपत्र को शिवलिंग पर अर्पित कर दें. ऐसा करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है.

मनोकामना पूर्ति के लिए

महा शिवरात्रि के दिन शुक्ल यजुर्वेद के पांचवें अध्याय का पाठ करें या किसी ब्राह्मण से करवाएं. ऐसा करते समय शिवलिंग पर दूध या गंगाजल से अभिषेक करें. शिवजी की कृपा से जल्द ही मनोकामना पूरी होगी.

सुख-समृद्धि के लिए

महा शिवरात्रि के दिन किसी भी समय भगवान शिव के वाहन नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से तमाम प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है. साथ ही सुख-समृद्धि बढ़ती है.

दूर होता है शनि दोष

महा शिवरात्रि के दिन तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें काले तिल मिलाएं. इसके बाद उस जल को शिवलिंग पर ओम् नमः शिवाय बोलते हुए अर्पित कर दें. इस उपाय को करने से शनि ग्रह से जुड़े तमाम दोष दूर होते हैं.

आमदनी बढ़ाने के लिए

महा शिवरात्रि के दिन घर में पारद शिवलिंग (चांदी या किसी धातु से बना) की विधिवत पूजा करें. इस उपाय को करने से रोजगार में आमदनी बढ़ती है.

संतान से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए

महा शिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाएं. ऐसा करने के बाद शुभ मुहूर्त में दूध या गंगाजल से इसका अभिषेक करें. यह उपाय संतान जुड़ी किसी भी समस्या से निजात दिलाता है.

शुद्ध घी से अभिषेक

महा शिवरात्रि के दिन गाय के शुद्ध घी से शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करते वक्त मन ही मन ओम् नमः शिवाय का जाप करते रहें.

दीपक का उपाय

महा शिवरात्रि के दिन प्रदोष काल (शाम के समय) में किसी शिव मंदिर में जाकर कम से कम 11 घी के दीपक जलाएं.

बेलपत्र की माला

शिवलिंग पर बेलपत्र की माला अर्पित करें. मान्यता है कि महा शिवरात्रि के दिन इस उपाय को करने से मनोकामना पूरी होती है.

जरुरतमंदों को भोजन

महा शिवरात्रि के दिन मंदिर के आस पास बैठे जरुरतमंदों के बीच भोजन सामग्री और कपड़े इत्यादि बांटें. ऐसा करने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

यह भी पढ़ें: माघी पूर्णिमा पर इस समय करें स्नान-दान, मां लक्ष्मी बरसाएंगी कृपा, करें ये खास उपाय

यह भी पढ़ें: शनि की बदलेगी चाल, होगा इन 3 राशि वालों का भाग्योदय; धन-दौलत से भर जाएगा भंडार

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read