हिंदू धर्म में शनिदेव (Shani Dev) को न्याय के देवता और दंडाधिकारी माना जाता है. उनका उपासक बनने से व्यक्ति को अपने कर्मों और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो कुछ सरल और प्रभावी उपाय अपनाकर उनके आशीर्वाद से अपने जीवन की समस्याओं को दूर कर सकते हैं. शनिदेव की पूजा (Shani Puja) और व्रत (Shani Vrat) करना शनिवार (Shaniwar) के दिन विशेष फलदायी होता है.
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सरल उपाय (Ways to Please Shani Dev)
- शनिवार को करें सरसों के तेल का दान (Mustard Oil Donation for Shani Dev)
शनिवार के दिन सुबह-सुबह सरसों का तेल लें और उसे पीपल के पेड़ (Peepal Tree) की जड़ में चढ़ाएं. इससे शनि की कृपा प्राप्त होती है. सरसों के तेल का दान करने से जीवन में शनि के कारण आने वाली बाधाएं कम होती हैं.
- काले तिल और उड़द दान करें (Black Sesame and Urad Lentils Donation)
शनिवार को काले तिल और उड़द की दाल किसी जरूरतमंद को दान करें. इसके साथ ही गरीबों को भोजन कराना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे शनि की दशा का प्रभाव कम होता है.
- काले कुत्ते को रोटी खिलाएं (Feed Black Dog on Saturday)
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हर शनिवार को काले कुत्ते को सरसों के तेल लगी रोटी खिलाएं. यह उपाय शनि दोष और साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने में मदद करता है.
- शनिवार का व्रत करें (Observe Fast on Saturday)
शनिवार का व्रत करके भगवान शनिदेव की पूजा करें. व्रत के दौरान एक समय बिना नमक का भोजन ग्रहण करें और शनिदेव के मंत्रों का जाप करें.
मंत्र:
“ॐ शं शनैश्चराय नमः”
इस मंत्र का 108 बार जाप करने से शनिदेव का आशीर्वाद मिलता है.
- पीपल के पेड़ की पूजा (Worship Peepal Tree)
शनिवार को पीपल के पेड़ के चारों ओर 7 बार सूत का धागा बांधें और दीपक जलाएं. साथ ही शनिदेव के मंत्रों का उच्चारण करें.
- काले कपड़े और चने का उपाय (Black Cloth and Chickpeas Remedy)
शुक्रवार की रात काले चने पानी में भिगो दें. अगले दिन शनिवार को उन्हें काले कपड़े में बांधकर बहते पानी में प्रवाहित कर दें. यह उपाय शनि दोष से राहत दिलाने में सहायक होता है.
- घोड़े की नाल की अंगूठी (Horse Shoe Ring)
लोहार से घोड़े की नाल की अंगूठी बनवाएं और उसे कच्चे दूध में डुबोकर शनिवार को बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें. यह उपाय शनि के अशुभ प्रभावों को कम करता है.
- गाय की सेवा करें (Serve a Cow)
काली गाय को तिलक लगाकर उसकी आरती उतारें और उसकी परिक्रमा करें. गाय को गुड़ और आटे की रोटी खिलाना भी शनिदेव को प्रसन्न करता है.
- शनिवार को काले धागे की माला (Wear Black Thread Mala)
शनिवार के दिन 19 गुना लंबा काला धागा लें और उससे माला बनाकर गले में धारण करें. यह उपाय शनिदेव को प्रसन्न करता है और साढ़ेसाती के कष्टों से मुक्ति दिलाता है.
- सरसों का तेल चढ़ाएं (Offer Mustard Oil to Shani Dev)
शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है. हर शनिवार उनकी मूर्ति पर तेल चढ़ाने से जीवन में सुख और शांति बनी रहती है.
शनिदेव की कृपा के फायदे (Benefits of Shani Dev’s Blessings)
- जीवन में दुख, कलह और असफलता से छुटकारा मिलता है.
- शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है.
- परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
- धन, स्वास्थ्य और समृद्धि में वृद्धि होती है.
विशेष बात (Special thing)
शनिदेव की पूजा और व्रत करने से न केवल कष्टों से मुक्ति मिलती है, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. इनके बताए उपायों को नियमित रूप से अपनाने से शनि के शुभ प्रभाव से जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं.
इसे भी पढ़ें-Kharmas: दिसंबर की इस तारीख से सूर्य पड़ने लगेंगे कमजोर, इन मंगल कार्यों पर लग जाएगी रोक
नोट: यह जानकारी ज्योतिषीय मान्यताओं और आस्थाओं पर आधारित है. किसी भी निर्णय से पहले विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.