Bharat Express

Shani Vakri 2024: शनि देव शुरू करने जा रहे उल्टी चाल, इन 5 राशियों के लोग हो जाएं सावधान!

Shani Vakri 2024 Unlucky Zodiac: शनि देव 30 जून से कुंभ राशि में उल्टी चाल शुरू करने जा रहे हैं. शनि देव इस स्थिति में 15 नवंबर 2024 तक रहेंगे. शनि का वक्री होना 5 राशियों के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है.

Shani and Astrology

शनि देव और राशिचक्र.

Shani Vakri 2024 Effect on Zodiac: ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का अपना अगल महत्व है. सभी ग्रहों में शनि ही एक मात्र ऐसा ग्रह है जो कि सबसे धीमी गति से चलता है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, शनि देव एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं. इस तरह शनि देव 12 राशियों का एक चक्र पूरा करने में 30 वर्षों का समय लगता है. शनि ग्रह जब कभी भी चाल बदलता है तो उसका असर प्रत्येक राशि पर पड़ता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव बहुत जल्द अपनी चाल में परिवर्तन करने जा रहे हैं. शनि देव आने वाले 30 जून से वक्री (उल्टा) चाल शुरू करने जा रहे हैं. शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं माना जा रहा है. शनि की वक्री चाल से किन राशियों को सावधान रहना होगा, जानिए.

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए शनि का वक्री होना शुभ नहीं है. शनि देव जब तक वक्री अवस्था में रहेंगे उस दौरान मन परेशान रह सकता है. विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी की सेहत का खास ख्याल रखना होगा. लव लाइफ में पार्टनर के साथ बातचीत में संतुलन बनाकर रखना होगा. इस दौरान जॉब में ट्रांसफर का योग भी बनेगा. हालांकि, शिक्षा से जुड़े कार्यों सफलता मिल सकती है.

वृश्चिक राशि

शनि मार्गी परिवर्तन के दौरान मन में निराशा का भाव रहेगा. इस दौरान आत्मविश्वास में कमी हो सकती है. ऐसे में इस अवधि में कोई भी काम संयम के साथ करना होगा. व्यर्थ की भागदौड़ बनी रहेगी. अनावश्यक क्रोध से बचना होगा.

मकर राशि

शनि के मार्गी परिवर्तन के दौरान धैर्य से काम करना होगा. कारोबार में निवेश बहुत सोच समझकर करना बेहतर होगा. नौकरी में कार्यस्थल पर अधिकारियों के साथ अच्छा बर्ताव करना होगा अन्यथा जॉब में परेशानी हो सकती है.

कुंभ राशि

शनि मार्गी की अवस्था में मन में उथल-पुथल रहेगा. इस दौरान किसी भी कार्य में संयम रखना होगा. शनि मार्गी की अवधि में सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. इसके अलावा शादीशुदा लोगों को जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. सुख के साधनों में कमी होगी.

मीन राशि

शनि मार्गी की अवधि में मन विचलित और परेशान रह सकता है. अनावश्यक विवाद और क्रोध से बचना होगा. इसके अलावा इस दौरान संतान की सेहत का खास ख्याल रखना होगा. कारोबार में कुछ हद तक आर्थिक नुकसान हो सकता है. नौकरी में परिवर्तन की प्रबल संभावना है.

यह भी पढ़ें: बुध ग्रह उदित अवस्था में आकर करेंगे इन 5 राशियों का भाग्योदय, भरेगी धन की तिजोरी!

Bharat Express Live

Also Read