Bharat Express

Surya Grahan 2025: पहला सूर्यग्रहण आज, भारत में कहां और कितने बजे दिखेगा?

आज साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है, जो कि भारत में नहीं दिखेगा. यह ग्रहण आज दोपहर 2 बजकर 21 मिनट पर आरंभ होगा और शाम 6 बजकर 14 मिनट पर होगा इसका समापन.

Surya Grahan 2025: आज यानि 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. आपको बता दें कि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसके साथ ही आज चैत्र अमावस्या का संयोग भी बन रहा है. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता है, चूंकि भारत में यह दृश्यमान नहीं है इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

ज्योतिष में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है, इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते साथ ही पूजा-पाठ भी वर्जित होता है. मान्यता है कि इस समय सूर्य पीड़ित हो जाते हैं जिसके कारण सूर्य की शुभता कम हो जाती है.

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह दक्षिण अमेरिका, आंशिक उत्तरी अमेरिका, उत्तरी एशिया, उत्तर-पश्चिम अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी ध्रुव, आर्कटिक महासागर और अटलांटिक महासागर जैसे जगहों पर दिखेगा.

सूर्य ग्रहण की अवधि

सूर्य ग्रहण 29 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शाम 6 बजकर 14 मिनट तक लगेगा. इसकी पूरी अवधि 3 घंटे 53 मिनट की रहने वाली है. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.

क्यों खास ये सूर्य ग्रहण 

यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में लगेगा. यह सूर्य ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि आज ही शनि का गोचर भी होने जा रहा है. साथ ही ग्रहण के दौरान मान राशि में 5 ग्रहों का मिलन होने जा रहा है. सूर्य और शनि ग्रह तीन दशकों के बाद एक ही वर्ष में दो बार युति बना रहे हैं.

ये भी पढ़े Chardham Yatra 2025: देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की तैयारियां तेज, CM Dhami कर रहे हैं मॉनिटरिंग

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read