सूर्य ग्रहण.
Surya Grahan 2024: इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार को लगने जा रहा है. इस दिन चैत्र मास की सोमवती अमावस्या का भी संयोग बन रहा है. तकरीबन 50 साल बाद लंबा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण की अवधि 4 घंटे 25 मिनट की होगी. इस दौरान तकरीबन 8 मिनट तक पूरी धरती पर घना अंधेरा छा जाएगा. इस सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में डर का माहौल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्य ग्रहण के दौरान अमेरिका में स्कूल और कॉलेज को बंद रखा जाएगा. इसके अलावा कुछ ऑफिस भी बंद रहेंगे. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण को लेकर भारत के लोगों के मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह सूर्य ग्रहण यहां दिखाई देगा या नहीं. आइए जानते हैं साल के पहले सूर्य ग्रहण से जुड़ी खास बातें.
सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं?
भारतीय समय के मुताबिक इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात्रि में 9 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. मगर भारत को छोड़कर अमेरिका, मैक्सिको, कनाड़ा, आयरलैंड और इंगलैंड में सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा. भारत में रात होने की वजह से यहां सूर्य ग्रहण नहीं देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण का सूतक मान्य होगा या नहीं?
यह सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. इसलिए यहां ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ऐसे में इस सूर्य ग्रहण को लेकर भारत के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. यहां के लोग सूर्य ग्रहण वाले दिन पूजा-पाठ कर सकते हैं. इसके अलावा इस दिन मांगलिक कार्यों को लेकर भी कोई मनाही नहीं है.
अगले 6 महीनों में दिखेगा सूर्य ग्रहण का असर
8 अप्रैल को लगेने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर ज्योतिषियों का कहना है कि अमेरिका में लगने वाले इस सूर्य ग्रहण का असर भारत में भी देखा जा सकेगा. अगले 6 महीनों में इस सूर्य ग्रहण का असर भारत और दूसरे देशों में देखने को मिलेगा.
2024-25 में लगेंगे 5 सूर्य-चंद्र ग्रहण
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, 2024-25 में कुल पांच सूर्य और चंद्र ग्रहण लगेंगे. इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को लगेगा. हालांकि, यह चंद्र ग्रहण भी भारत में नजर नहीं आएगा. ऐसे में इस चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024: घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और पूजन की सामग्री
यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल को आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, गायब हो जाएगा सूर्य; नजर आएगा शैतान!
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.