सांकेतिक तस्वीर
Guru Chandal Yog 2023: ग्रहों की दशा परिवर्तन के कारण समय-समय पर अलग-अलग तरह के योग बनते रहते हैं. ऐसे ही योग में ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माने जाने वाले दो ग्रह गुरु और राहु ग्रह की युति से गुरु चांडाल योग का निर्माण होता है. यह योग सभी राशियों के लिए काफी खराब माना जाता है. इस माह फिर एक बार यह योग बनने जा रहा है. अप्रैल माह की 22 तारीख से मेष राशि में गुरु चांडाल योग का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रभाव मुख्य रूप से 5 राशियों पर पड़ता हुआ दिख रहा है.
सात महीनें तक रहेगा यह खतरनाक योग
लगभग 7 महीने तक इस अशुभ योग के कारण कई राशियों के लोग परेशानियां से घिरे रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र में इस तरह का योग जिंदगी में किसी तूफान की तरह आता है जिससे आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान होने की आशंका बनी रहती है. इसके प्रभाव से तीन राशियां विशेष तौर पर प्रभावित होंगी. हालांकि इस दौरान किए जाने वाले कुछ उपाय इसकी दशा में कुछ राहत दिला सकते हैं. आइए जानते हैं इस दौरान किन राशियों को संभलकर रहना होगा.
कन्या (Virgo) राशि वालों की हो सकता है आर्थिक नुकसान
गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog 2023) से इस राशि वालो की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है. खर्च की अधिकता हो सकती है. कई ऐसे घटनाक्रम होंगे जिससे तनाव हो सकता है. परिवार में अशांति, कार्यस्थल पर वाद विवाद रहने के कारण मानसिक तनाव से सेहत पर भी असर पड़ सकता है. गुरु चांडाल योग कन्या राशि में धन हानि के योग बना रहा है.
धनु (Sagittarius) राशि वाले वाहन से रहें सावधान
इस दौरान इस राशि वालों को वाहन से सावधान रहना चाहिए. आर्थिक स्थिति खराब होगी तो बिना बात के भय हो सकता है. वहीं कार्यक्षेत्र में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं. करियर में वरिष्ठ अधिकारी जहां आपके काम में कमियां निकाल सकते हैं वहीं व्यापार में भी हानि हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Astrology Tips: विवाह में देरी होने पर आजमाएं ये उपाय, रिश्ता खुद चलकर आएगा आपके पास
मेष (Aries) राशि वालों के सेहत हो सकती है खराब
गुरु चांडाल योग (Guru Chandal Yog 2023) से मेष राशि वालों को कारोबार में नुकसान हो सकता है. इसके अलावा यह योग इस राशि वालों की सेहत पर भी असर डाल रहा है. इस दौरान कार्यक्षेत्र में असंतुष्टि की भावना भी हो सकती है. वहीं अशुभ समाचार भी प्राप्त हो सकते हैं. इस दौरान आपको वाणी पर संयम रखना होगा. कार्यस्थल पर भी विवाद होने की आशंका है.
इन तीन राशियों के अलावा मिथुन और मकर राशि वालों को भी इस योग के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.