Bharat Express

Mohammed Shami अर्जुन अवार्ड से सम्मानित, वर्ल्ड कप में झटके थे 24 विकेट

राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू ने खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया है.

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (सोर्स-BCCI X)

Mohammed Shami Arjun Award: राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू ने खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया है. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. शमी समेत कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया. मोहम्मद शमी ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक (24) विकेट झटके थे.

शमी को मिला अर्जुन पुरस्कार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. शमी ने वर्ल्ड कप में कुल 7 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने कुल 24 विकेट झटके थे. वह वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. वर्ल्ड कप के शुरुआत चार मुकाबले में मोहम्मद शमी को बाहर बैठना पड़ा था.

शमी ने दी प्रतिक्रिया

अर्जुन अवार्ड लेने के बाद शमी ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा, सबसे पहले थैंक्स कि ये अवार्ड के लिए. एक ड्रीम है. बहुत खुशी की बात है. ऐसा लग रहा है कि सपना देख रहे हैं. लोगों की पूरी जिंदगी गुजर जाती है. हमलोग अवार्ड्स को देखते रह जाते हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर शमी ने कहा कि मैं कुछ नया नहीं सोचता हूं. अगर मैं फिट हूं तो मेरे खेलने के रिजल्ट आपको दिखेंगे. पब्लिक को भी दिखेंगे. मैं कोशिश यही करता हूं कि जो जिम्मेदारी दी गई है, उसको पूरा करूं और सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है कि बड़ी टीम के खिलाफ होम कंडीशंस आपको बहुत हेल्प करते हैं. बहुत जरूरी है कि अच्छे माइंड सेट के साथ ग्राउंड पर उतरें.

मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल करियर

शमी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो मोहम्मद शमी ने अब तक 64 टेस्ट मैच खले हैं. जिसमें उनके नाम 229 विकेट दर्ज है. वहीं उन्होंने 101 वनडे मैच में 195 विकेट चटकाए हैं. जबकि, 23 टी20 मुकाबले में 24 विकेट लिए हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत के चार मैच में बाहर रहने के बाद पांचवे मैच में वापसी की और वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read