आईपीएल 2024 (सोर्स- सोशल मीडिया)
IPL Auction 2024: दुबई के कोला-कोला एरिना में 19 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस बार ऑक्शन में कुल 333 प्लेयर्स हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों में 214 इंडियन प्लेयर्स हैं, जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस खिलाड़ियों में कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 है. वहीं अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 215 है. इसके अलावा एसोशिएट देशों से भी दो खिलाड़ी शामिल हैं.
खिलाड़ियों के लिए 77 स्लॉट उपलब्ध
आईपीएल के सभी दस फ्रेंचाइजी के पास कुल 77 स्लॉट खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 स्लॉट हैं. इस बार नीलामी ने कुल 23 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी अधिकतम बेस प्राइज दो करोड़ रुपये की ब्राइकेट में हैं. वहीं 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइज 1.5 करोड़ है. 19 दिसंबर को होने वाली ये नीलामी भारतीय समय अनुसार दोपहर दो ढाई बजे से शुरू होगा.
𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 𝗔𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 🔨
🗓️ 19th December
📍 𝗗𝗨𝗕𝗔𝗜 🤩
ARE. YOU. READY ❓ #IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/TmmqDNObKR
— IndianPremierLeague (@IPL) December 3, 2023
CSK के पास 6 खिलाड़ियों का स्लॉट
चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस सीजन के लिए 6 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है. जिसमें तीन विदेशी खिलाडियों के लिए स्लॉट है. सीएसके के पर्स में अभी 31.4 करोड़ रुपये शेष हैं. दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके पास अभी 9 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली है. जिसमें 4 जगह ओवरसीज प्लेयर के लिए है. जबकि, टीम के पर्स में 28.15 करोड़ रुपये बचे हैं. गुजरात टाइटंस की बात करें तो इस टीम के पर्स में अभी 38.15 करोड़ रुपये बचे हैं. इस टीम के पर्स में अभी 8 स्लॉट खाली हैं.
IPL 2024 Player Auction List Announced ✅
Here are the Numbers You Need To Know 🔽#IPLAuction | #IPL pic.twitter.com/WmLJMl3Ybs
— IndianPremierLeague (@IPL) December 11, 2023
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, 3 अनकैप्ड प्लेयर को मिली जगह
लखनऊ टीम के पर्स में 13.15 करोड़ रुपये
केकेआर ऑक्शन में 32.7 करोड़ रुपये के साथ टीम में उतरेगी. फिलहाल इस टीम के पास 12 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है, जिसमें 4 ओवर सीज खाली होंगे. लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास भी 6 स्लॉट खाली हैं. जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस टीम के पर्स में अभी कुल 13.15 करोड़ रुपये बचे हैं. मुंबई इंडियंस के पास आठ खिलाड़ियों की जगह है, जिसमें 4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. टीम के पर्स में इस समय 17.75 करोड़ रुपये बचे हैं. पंजाब किंग्स के पास इस समय कुल 8 स्लॉट खाली हैं. जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए दो जगह है. टीम के पर्स में इस समय कुल 29.1 करोड़ रुपये बचे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.