Bharat Express

अफगानिस्तान के इस तेज गेंदबाज पर लगा टी20 लीग खेलने पर बैन, टीम की बढ़ी मुश्किलें

इंटरनेशनल टी20 लीग ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) पर 20 महीनों का बैन लगाने का ऐलान किया है.

Naveen Ul Haq

नवीन उल हक (सोर्स- एक्स)

Naveen Ul Haq Banned:  इंटरनेशनल टी20 लीग ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) पर 20 महीनों का बैन लगाने का ऐलान किया है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद नवीन उल हक ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, ताकि वह टी20 फॉर्मेट में अपना ध्यान लगा सके. लेकिन इंटरनेशनल टी20 लीग ने नवीन उल हक पर नियमों के उल्लंघन के कारण उन पर बैन लगाया है. वह इस लीग में शारजाह वॉरियर्स के लिए खेलते हैं.

नवीन उल हक पर लगा 20 महीने का प्रतिबंध

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवील उल हक को शारजाह वॉरियर्स ने पहले सीजन के लिए साइन किया था. इसके बाद शारजाह वॉरियर्स ने नवीन उल हक को एक और साल के विस्तार की बात कही थी लेकिन उन्होंने दूसरे सीजन के लिए रिटेंशन नोटिस पर साइन करने से इनकार कर दिया.

तीन सदस्यीय समिति ने सुनाया फैसला

बता दें कि हाल ही में खत्म हुए इंटरनेशनल टी20 लीग के सीजन में शारजाह वॉरियर्स की ओर से अफगानिस्तान टीम के तेज गेंदबाद नवीन उल हक ने 9 मैच खेले थे, जिसमें उनके नाम 11 विकेट दर्ज है. शारजाह वॉरियर्स ने इस साल की शुरुआत में नवील उल हक को खिलाड़ी करार की शर्तों के अनुसार रिटेंशन नोटिस भेजा था. इंटरनेशनल टी20 लीग की तीन सदस्यीय समिति ने नवीन उल हक और शारजाह वॉरियर्स को अलग-अलग पूरे मामले में सुना और उसके बाद अपना फैसला सुनाया.

ये भी पढ़ें- Indian Street Premier League में फ्रेंचाइजी बने अमिताभ बच्चन, खरीद ली मुंबई की टीम

IPL में LSG के लिए खेलते हैं नवीन

लीग की अनुशासन समिति ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद नवीन उल हक को दोषी पाते हुए उनपर इस लीग में 20 महीने के लिए बैन लगाने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि नवीन उल हक इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का हिस्सा हैं. आईपीएल में पिछले सीजन में नवीन उल हक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि, नवीन और कोहली के बीच विवाद भी देखने को मिला था, जो काफी सुर्खियों में रहा था. हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में नवीन उल हक ने अफगानिस्तान के लिए 8 मैच में आठ विकेट चटकाए थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read