Bharat Express

Indian Street Premier League में फ्रेंचाइजी बने अमिताभ बच्चन, खरीद ली मुंबई की टीम

फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (Indian Street Premier League) में मुंबई टीम के मालिक बन गए हैं.

ISPL

आईएसपीएल

Indian Street Premier League: फिल्म की दुनिया में राज करने वाले अमिताभ बच्चन ने अब स्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया है. गलियों में क्रिकेट खेलने वाले होनहारों को अमिताभ बच्चन स्टेडियम में खेलने और अपना टैलेंड दिखाने में मदद करेंगे. इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (Indian Street Premier League) में मुंबई टीम के मालिक बन गए हैं. हाल ही में बिग बी ने अपने सोशल मीडिया पर आईएसपीएल (ISPL) के खरीदने की जानकारी दी है.

मुंबई टीम के मालिक बने बिग बी

स्ट्रीट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बड़ा मौका देने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने आईएसपीएल में मुंबई टीम को खरीद लिया है. बॉलीवुड अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आईएसपीएल – स्ट्रीट प्रीमियर लीग की शुरुआत कितनी रोमांचक और सबसे महान, साहस और देखभाल से भरी हुई है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने वापस लिया नाम

गलियों में खेलने वालों के लिए बड़ा मौका

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि, यह उनके लिए एक अवसर है, जिन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए सड़कों, गलियों और घर में बनी पिचों पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. अब पेशेवर रूप से एक टीम के लिए चुने जाने और दुनिया भर के लाखों लोगों के सामने औपचारिक सेटअप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का है.

मुंबई के साथ रहना सौभाग्य की बात

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि टीम के मालिक के रूप में मुंबई के साथ रहना और एक भव्य दूरदर्शी भविष्य के लिए उभरती प्रतिभाओं की जानकारी होना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है. इस पहल का उत्साह लंबे समय तक कायम रहे. बता दें कि अमिताभ बच्चन से पहले हाल ही में बॉलिवुड एक्टर अक्षय कुमार ने आईएसपीएल के लिए श्रीनगर क्रिकेट टीम को खरीदा था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read