Bharat Express

IPL 2024 में विराट कोहली तोड़ेंगे बड़ा रिकॉर्ड! एक फिफ्टी लगाते ही बनेंगे नंबर वन

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरु होने में अब एक हफ्ते से कम का समय बचा हुआ है. 22 मार्च को 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा.

Virat Kohli

विराट कोहली (फोटो- IPL)

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरु होने में अब एक हफ्ते से कम का समय बचा हुआ है. 22 मार्च को 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा. फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. जिसमें लंबे समय के बाद विराट कोहली मैदान पर दिखेंगे. विराट कोहली हाल ही में खत्म हुए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान ब्रेक पर थे. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में उतरने के साथ ही विराट कोहली अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं.

आईपीएल में सर्वाधिक फिफ्टी ठोकने वाले बन सकते हैं कोहली

विराट कोहली आईपीएल में अभी तक 237 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 50 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. विराट कोहली इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. उनके अलावा शिखर धवन भी विराट कोहली के साथ इस मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. ऐसे में अगर 17वें सीजन के पहले मैच में किंग कोहली शतकीय पारी खेलते हैं तो वह शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे. वहीं इस सूची में विराट और धवन के बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अब तक 42 अर्धशतक जमाया है. वहीं चौथे नंबर पर सुरेश रैना (39 अर्धशतक) हैं.

डेविड वॉर्नर के नाम है सर्वाधिक शतक

इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक फिफ्टी जमाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम आता है. उन्होंने आईपीएल में 61 बार फिफ्टी जमाया है. वहीं विराट कोहली और शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं. अगर आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. कोहली ने आईपीएल में 7263 रन बनाए हैं. जिसमें 7 शतकीय पारियां भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

मलिंगा के एक्शन में गेंदबाजी करते दिखे ईशान किशन, 4 छक्के लगाकर तोड़ सकते हैं वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड

छठी बार चैंपियन बनने उतरेगी चेन्नई, इस सीजन के लिए ऐसी हो सकती है MS धोनी की प्लेइंग 11

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read