Bharat Express

ARG vs FRA FIFA WC Final: मेसी का सपना होगा पूरा या फ्रांस मारेगा बाजी?

Argentina vs France: अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच आज फीफा का सबसे बड़ा मैच खेला जाएगा. लियोनेल मेसी का अर्जेंटीना के लिए आखिरी वर्ल्ड कप भी है.

Lionel Messi

Photo- FIFA.com (@FIFAcom) / Twitter

ARG vs FRA FIFA WC Final: फीफा विश्व कप आखिरकार अब अपने नए चैंपियन तक पहुंचने वाला है क्योंकि कतर के लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium in Qatar) में खिताबी टक्कर होने वाली है. इस मुकाबले में अर्जेंटीना खिताब के लिए डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस से भिड़ने के लिए तैयार है. लियोनेल मेसी के लिए यह एक महत्वपूर्ण रात होगी, क्योंकि उनका लक्ष्य अपने अपनी टीम के लिए ट्रॉफी जीतना है. ये टूर्नामेंट उनका अंतिम खेल फीफा वर्ल्ड कप है. अर्जेंटीना अपनी तीसरी और 1986 के बाद पहली बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रहा है. जबकि फ्रांस का लक्ष्य लगातार फीफा विश्व कप में ट्रॉफी उठाने का है. बता दें, ब्राजील ने 60 साल पहले 1962 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

मेस्सी और एम्बाप्पे  में होगी कड़ी टक्कर

फीफा विश्व कप 2022 में गोल्डन बूट कि लिस्ट में टॉप-2 में जो खिलाड़ी है, वो आज एक बार फिर आज आमने सामने होंगे. लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे दोनों ने टूर्नामेंट में 5-5 गोल किए हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि गोल्डन बूट किसे मिलता है.

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: चटगांव टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की नजर ट्रॉफी पर..

डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की नजर फाइनल में अर्जेंटीना को हराकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करने पर होगी. इतिहास में केवल दो टीमें- उरुग्वे और ब्राजील, अपनी फीफा विश्व कप ट्राफियां बरकरार रखने में सफल रही हैं. ब्राजील ने आखिरी बार 1962 में ऐसा किया था और फ्रांस 60 साल बाद इस क्लब में प्रवेश कर सकता है.

क्या पूरा होगा मेसी का सपना?

लियोनेल मेसी ने फुटबॉल में जीतने के लिए सब कुछ जीत लिया है. हालांकि, फीफा विश्व कप की ट्रॉफी उनके रिकॉर्ड से गायब है. क्या ये उनका अंतिम फीफा विश्व कप मैच होगा, क्या लियोनेल मेसी फीफा विश्व कप की ट्रॉफी उठाने के अपने सपने को साकार कर पाएंगे. इन सभी सवाल का जवाब कुछ घंटो बाद मिल जाएगा.

फ्रांस की संभावित प्लेइंग-11

ह्यूगो लॉरिस (गोलकीपर), जूलियस कौंडे, राफेल वराने, इब्राहिमा कोनाटे,थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन,, ऑरेलियन टॉचमनी, यूसुफ फोफाना, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जीरूड और कीलियन एम्बाप्पे

अर्जेंटीना की संभावित प्लेइंग-11

एमिलियो मार्टिनेज, सर्जियो रोमेरो, टागलियाफिको, निकोलस ओटामेंडी, मोलिना, रोड्रिगो डी पॉल, एल पेरेडेस, एंजो फर्नांडेज, एंजल डी मारिया , लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारे

-भारत एक्सप्रे

Bharat Express Live

Also Read