खेल

Australian Open: हार के साथ महिला युगल में सानिया मिर्जा की चुनौती समाप्त, मिश्रित युगल में उम्मीदें बरकरार

Australian Open: ऑस्ट्रेलियन ओपन के रुप में अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लेम खेल रही सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को महिला युगल के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है. सानिया और उनकी जोड़ीदार कजाखस्तान की एना डेनिलिना को बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक और यूक्रेन की एनहेलिना कलिनिना के खिलाफ 4-6, 6-4, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा. पहला सेट हारने की बाद सानिया और डेनिलिना की जोड़ी ने दूसरे सेट में 0-3 से पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन वे इस मोमंटम को तीसरे सेट में बरकरार नहीं रख सके. इस हार के साथ ही सानिया के लिए महिला युगल में खिताब जीतने की उम्मीद अब खत्म हो गई है. बता दें कि सानिया और डेनिलिना की जोड़ी ने डालमा गल्फी और बर्नार्डा पेरा की हंगरी-अमेरिकी टीम को हराकर महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश किया था.

मिश्रित युगल में उम्मीद बरकरार

अपने आखिरी ग्रैंड स्लेम के महिला युगल में सानिया की खिताब जीतने की उम्मीद बेशक खत्म हो गई लेकिन मिश्रित युगल में उनके पास अभी भी चैंपियन बनने का मौका है. भारत के ही रोहन बोपन्ना के साथ मिश्रित युगल खेल रहीं सानिया दूसरे दौर में पहुँच चुकी हैं. सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने पहले दौर में ऑस्ट्रेलियाई वाइल्ड कार्ड एंट्री जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल को एक घंटे 14 मिनट में 7-5, 6-3 से हराया. दूसरे दौर में सानिया और बोपन्ना का मुकाबला राउंड ऑफ 16 में निकोल मेलिचर-मार्टिनेज/मैटवे मिडेलकूप और एलेन पेरेज/हैरी हेलिओवारा के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा.

संन्यास का कर चुकी ऐलान

बता दें कि 6 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सानिया मिर्जा प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं. 36 वर्षीय सानिया 19 फरवरी से शुरू होने वाली डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगी. सानिया मिर्जा ने 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में महेश भूपति के साथ ही फ्रेंच ओपन, 2014 में ब्राजील के ब्रूनो सोर्स के साथ यूएस ओपन, 2015 में महिला युगल में मार्टिना हिंगिस के साथ विंबलडन, मार्टिना हिंगिस के साथ ही 2015 में यूएस ओपन, 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था.

Amit Kumar Jha

Recent Posts

अदालत ने डेरियों में ऑक्सीटॉसिन का प्रयोग करने वालों पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया

अदालत ने दिल्ली पुलिस के खुफिया विभाग से ऑक्सीटॉसिन उत्पादन, पैकेजिंग और वितरण के स्रोतों…

46 mins ago

चुनाव में ‘हमनाम’ उम्मीदवारों से संबंधित याचिका पर सुनवाई से कोर्ट का इनकार

इस मुद्दे को ‘‘बेहद गंभीर’’ बताते हुए, बीजू ने चुनाव संचालन नियमावली, 1961 के नियम…

1 hour ago

IPL 2024: नीतीश रेड्डी ने बताई सनराइजर्स हैदराबाद टीम में क्या है उनकी भूमिका, इस दिग्गज बल्लेबाज का लिया नाम

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी नीतिश कुमार रेड्डी को भविष्य में भारतीय टीम के हरफनमौला…

2 hours ago

एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ महिला के अपहरण का नया मामला दर्ज, 6 साल पहले रेवन्ना के घर पर करती थी काम

राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर के अनुसार बुधवार रात को एक और शिकायत दर्ज…

2 hours ago

रोजाना सिर में लगाते हैं शैंपू तो हो जाए सावधान! जानें हफ्ते में कितने दिन धोने चाहिए बाल?

बालों को धोने के लिए आप आपको अपने हेयर टाइप पर ध्‍यान देना जरूरी है.…

3 hours ago