नया क्रिकेट अकादमी (फोटो- @JayShah)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर, बेंगलुरु में बन रही नई नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अकादमी जल्द ही शुरू होने वाली है.
जय शाह ने पोस्ट में लिखा, “बीसीसीआई की नई नेशनल क्रिकेट अकादमी का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही यह बेंगलुरु में ओपन हो जाएगी. नए एनसीए में तीन विश्व स्तरीय खेल मैदान, 45 प्रैक्टिस पिच, इंडोर क्रिकेट पिच, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और आधुनिक ट्रेनिंग, रिकवरी व खेल विज्ञान की सुविधाएं होंगी.”
Very excited to announce that the @BCCI’s new National Cricket Academy (NCA) is almost complete and will be opening shortly in Bengaluru. The new NCA will feature three world-class playing grounds, 45 practice pitches, indoor cricket pitches, Olympic-size swimming pool and… pic.twitter.com/rHQPHxF6Y4
— Jay Shah (@JayShah) August 3, 2024
जय शाह ने कहा कि यह पहल हमारे देश के मौजूदा और भावी क्रिकेटरों को सर्वश्रेष्ठ वातावरण में अपने कौशल को विकसित करने में मदद करेगी. जय शाह ने अपनी पोस्ट में अकादमी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. उम्मीद की जा रही है कि यह अकादमी भारतीय क्रिकेट में नई प्रतिभाओं को निखारने का प्रमुख केंद्र बनेगी और देश के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगी.
मालूम हो कि, नेशनल क्रिकेट अकादमी में भारतीय क्रिकेट में युवा प्रतिभा को तराशने और उनको सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तैयार करने का कार्य होता रहा है. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में एनसीए अनेकों युवा प्रतिभाओं को सीनियर टीम के लिए विकसित करने के लिए काफी चर्चाओं में रही थी. इसके अलावा एनसीए में चोटिल खिलाड़ी अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी के लिए भी जाते हैं.
ये भी पढ़ें- India-Sri Lanka के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज, 7 महीने बाद ODI खेलेंगे रोहित-विराट
-भारत एक्सप्रेस