Bharat Express

Asia Cup 2023: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए एशिया कप में खेलेंगे या नहीं

KL Rahul And Shreyas Iyer: एशिया कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. यह खास अपडेट स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी(चोट के बाद) को लेकर है.

KL Rahul And Shreyas Iyer

KL Rahul And Shreyas Iyer

KL Rahul And Shreyas Iyer: एशिया कप को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. यह खास अपडेट स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी(चोट के बाद) को लेकर है. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ही स्टार खिलाड़ी 21 अगस्त को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी(NCA) में शामिल होने के लिए तैयार हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही एशिया कप 2023 कैम्प में हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस महीने के आखिरी दिन यानी 31 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नीमेंट के मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे.

KL Rahul And Shreyas Iyer टीम के अहम हिस्सा- रिपोर्ट

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से यह खबर सामने आई है,”दोनों(केएल राहुल और श्रेयस अय्यर) कैंप में रहेंगे. भले ही केएल राहुल या श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट न हों, लेकिन वे टीम का अहम हिस्सा हैं. दोनों शिविर में शामिल होंगे.”
मिली जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि राहुल और अय्यर चोट से अपनी रिकवरी प्रक्रिया के तहत शिविर में शामिल होंगे और एशिया कप के लिए मंजूरी मिलने से पहले टीम मैनेजमेंट उनका मूल्यांकन करेगा.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर की पत्नी बोलती हैं शानदार भोजपुरी, बनारस की लड़की को ऐसे मिला था ‘विंडीज प्यार’, अस्सी घाट से न्यूयॉर्क होते हुए त्रिनिदाद में ‘गंगा जूस कॉर्नर’ तक की दिलचस्प कहानी

केएल राहुल और अय्यर हुए थे चोटिल

बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए थे. उनको आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थे. आईपीएल के 9 मैच खेलन के बाद चोट के कारण बाकी के बचे मैचों का राहुल हिस्सा नहीं रह पाए थे और तभी से वे क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर एक लंब अंतराल से टीम का हिस्सा नहीं हैं. वे आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे. चोट के कारण वे नहीं खेल पाए.
अब एशिया कप में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल एशिया कप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जबकि अय्यर के खेलन पर अभी भी सस्पेंस है. राहुल टीम का हिस्सा बनकर मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा वे विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read