विराट कोहली
Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने पर्थ में 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की. यह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जो पिंक बॉल से खेला जाने वाला मुकाबला होगा.
कोहली पर होंगी खास नजरें
इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर खास नजरें होंगी. पर्थ टेस्ट में कोहली ने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की थी. एडिलेड में कोहली का रिकॉर्ड बेहतरीन है, और उनके अच्छे प्रदर्शन की सभी को उम्मीद है. इस मैदान पर उन्होंने अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल 11 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 73.61 की औसत से 957 रन बनाए हैं. कोहली ने एडिलेड में कुल 5 शतक जड़े हैं, जिनमें 3 टेस्ट और 2 वनडे में शामिल हैं.
दिसंबर 2014 में एडिलेड में कोहली ने अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में दोनों पारियों में शतक (115 और 141) जड़े थे. हालांकि, भारत यह मैच 48 रन से हार गया था. इसके बावजूद कोहली का प्रदर्शन सभी के दिलों में खास जगह रखता है.
ऑस्ट्रेलिया में कोहली का शानदार रिकॉर्ड
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है. उन्होंने वहां 14 टेस्ट मैचों में 56.03 की औसत से 1457 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 4 अर्धशतक निकले. मेलबर्न में 2014 में बनाए गए उनके 169 रन ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
डे-नाइट टेस्ट में कोहली का प्रदर्शन
पिंक बॉल टेस्ट में भी कोहली का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने भारत के चारों डे-नाइट टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है. इन मैचों में उन्होंने 46.16 की औसत से 277 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. हालांकि, उनकी पिछली चार पारियों में वह केवल 67 रन ही बना सके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिचों पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 टेस्ट मैच खेले हैं और 48.79 की औसत से 2147 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 शतक और 5 अर्धशतक के साथ कई यादगार पारियां खेली हैं. उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है. इन रनों के दौरान उनके बल्ले से 235 चौके और 7 छक्के निकले हैं.
ये भी पढ़ें- हेड ने ऑस्ट्रेलिया टीम के भीतर अंतर्कलह को बताया अफवाह, कहा- हम एडिलेड में बुमराह की चुनौती के लिए तैयार
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.