सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (सोर्स-X)
Brian Lara On Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही तीन साल तक शतक के लिए तरसते रहे लेकिन जब से उनकी वापसी हुई है, उनकी शतकों की गति बढ़ गई है. वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब उनके फैंस को इंतजार है कि वह सचिन तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ डालें. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि कोहली के 100 शतक जड़ने की बात में कोई लॉजिक नहीं है.
20 शतक लगाना कोहली के लिए मुश्किल
टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 80 शतक लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों की बराबरी के लिए उन्हें 20 और शतकों की जरूरत है. ब्रायन लारा के अनुसार कोहली के लिए 35 साल की उम्र में यह करना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं. इस समय उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक दर्ज हैं. सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उन्हें अभी 20 और शतक लगाने होंगे. ऐसे में अगर कोहली हर साल पांच शतक भी लगाते हैं तो उन्हें 100 शतक पूरा करने में चार साल लग जाएंगे और चार साल बाद कोहली 39 साल के हो चुके होंगे. कोहली के लिए उस उम्र में ये करना मुश्किल नजर आ रहा है.
100 शतक लगाना काफी मुश्किल
ब्रायन लारा ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, वो शायद क्रिकेट के लॉजिक को ध्यान में नहीं रख रहे हैं. 20 शतक लगाना इतना आसान नहीं होता है. कई खिलाड़ी अपने पूरे करियर में इतनी शतक नहीं जड़ पाते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे भीतर यह कहने की हिम्मत नहीं है कि कोहली 100 शतकों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे. उम्र किसी के लिए नहीं रुकती है. विराट कोहली कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे लेकिन उनके लिए 100 शतक लगा पाना मुश्किल लग रहा है.
विराट कोहली के फैन हैं ब्रायन लारा
ब्रायन लारा ने विराट कोहली की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा क्रिकेटर है, जो सचिन के 100 शतकों के करीब आ सकता है तो वह कोहली ही हैं. ब्रायन लारा विराट कोहली के अनुशासन और समर्पण के बहुत बड़े फैन हैं. अगर विराट सचिन का रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो उन्हें खुश होगी. लारा ने कहा कि सचिन भले ही उनके करीबी मित्र हो लेकिव वह विराट कोहली के भी फैन हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.