Bharat Express

Champions Trophy 2025: बुमराह नहीं, शमी पर जिम्मेदारी! रोहित-कोहली के फॉर्म से बदलेगा खेल

टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. खिलाड़ी दुबई स्थित आईसीसी अकादमी मैदान पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं.

Team India Practice

अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया (बीसीसीआई)

Team India begins Practice for Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं. भारतीय क्रिकेट टीम 20 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जब उसका सामना बांग्लादेश से होगा. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी अनुभवी मोहम्मद शमी के कंधों पर होगी, क्योंकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल नहीं हैं.

टीम इंडिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. खिलाड़ी दुबई स्थित आईसीसी अकादमी मैदान पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अभ्यास सत्र के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ रणनीति बनाते देखा गया. वह अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने और सही लाइन-लेंथ को साधने पर काम कर रहे हैं.

दुबई में टीम इंडिया का अभ्यास शुरू

नई मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत, वैकल्पिक अभ्यास का कोई विकल्प नहीं था. इसलिए, कप्तान रोहित शर्मा से लेकर युवा खिलाड़ी हर्षित राणा तक सभी खिलाड़ियों ने पूरे जोश के साथ अभ्यास किया.

शमी ने छोटे रन-अप से की गेंदबाजी की शुरुआत

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे और टी20 सीरीज में वापसी करने वाले 34 वर्षीय मोहम्मद शमी ने अपने घुटने पर स्ट्रेचेबल कैप पहन रखी थी. उन्होंने शुरुआत में छोटे रन-अप से गेंदबाजी की और अपनी लेंथ को समायोजित करने पर ध्यान दिया. बल्लेबाजों के नेट पर आने से पहले वह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ बल्लेबाजों के छोर तक गए, जहां दोनों ने आदर्श लेंथ को लेकर चर्चा की.

बल्लेबाजों के अभ्यास के दौरान शमी ने पूरी ऊर्जा के साथ गेंदबाजी की. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कुलदीप यादव और अन्य स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास किया.

ऋषभ पंत को लगी हल्की चोट, बल्लेबाजी के लिए तुरंत लौटे

अभ्यास सत्र के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई, जब हार्दिक पंड्या के एक ताकतवर शॉट से ऋषभ पंत के घुटने पर गेंद लग गई. पंत दर्द से कराह उठे, लेकिन टीम के फिजियो कमलेश जैन ने तुरंत उनका उपचार किया. पंड्या खुद भी नेट्स से बाहर आकर उनका हालचाल लेने पहुंचे. हालांकि, यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, और पंत कुछ ही देर में पैड पहनकर दोबारा बल्लेबाजी अभ्यास के लिए लौट आए.

कोहली की एकाग्रता और रोहित का आत्मविश्वास

अभ्यास के दौरान विराट कोहली पूरी तरह से एकाग्र नजर आए, जबकि रोहित शर्मा का आत्मविश्वास उनके शतक के बाद और भी बढ़ा हुआ दिखा. पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले रोहित अच्छे मूड में दिखाई दिए.

मुख्य बल्लेबाजों के नेट सत्र के दौरान युवा गेंदबाज हर्षित राणा, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऋषभ पंत ने फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ विशेष फील्डिंग अभ्यास किया. वहीं, अभ्यास के दौरान विराट कोहली को टीम के साथियों के साथ मजाक-मस्ती करते भी देखा गया.

भारत इस टूर्नामेंट में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा और टीम की निगाहें खिताब जीतने पर टिकी हैं. सभी खिलाड़ी पूरे जोश और समर्पण के साथ अभ्यास में जुटे हैं, ताकि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया जा सके.


इसे भी पढ़ें- IPL 2025 का हुआ शंखनाद… 22 मार्च को कोलकाता के योद्धाओं से भिड़ेंगे बैंगलोर के चैलेंजर्स… 25 मई को ईडन गार्डंस में फाइनल


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read