Bharat Express DD Free Dish

मोहम्मद शमी को हर माह देने होंगे इतने लाख रुपये. जानिए कितना है शमी का नेटवर्थ ?

क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के तलाक मामले में कोलकाता हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, पत्नी और बेटी को भरण-पोषण के लिए हर माह चार लाख रुपया देना होगा

Mohammed Shami

Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के तलाक के मामले ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. ये मामला फिर से चर्चा का विषय बन गया है. अब इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट के फैसले के बाद शमी को पत्नी और बेटी को भरण-पोषण के लिए हर माह चार लाख रुपया देना होगा.

पहले ये राशी 1.30 लाख रुपये हर माह देते थे. बता दें हसीन जहां ने पहले भरण-पोषण के लिए 10 लाख रुपये प्रति माह की मांग की थी. इसमें हसीन ने 7 लाख रुपया खुद के लिए और तीन लख रुपया अपनी बेटी के लिए मांग की थी.

कितना है शमी का नेटवर्थ ?

2025 तक मोहम्मद शमी की कुल संपत्ति लगभग 55 करोड़ से 65 करोड़ रुपये के बीच है, जो लगभग 78 मिलियन डॉलर के बराबर है. उनकी यह संपत्ति मुख्य रूप से क्रिकेट से मिलने वाले वेतन, आईपीएल के अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट से आई है. शमी ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करने के लिए अच्छी खासी फीस लेते हैं.

क्या है पूरा मामला ?

हसीन जहां ने 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि शमी ने उनसे दहेज की मांग की और उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं, हसीन ने शमी पर कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप लगाया था.

मामले की टाइमलाइन

– 2014 में मोहम्मद शमी और हसीन जहां का विवाह हुआ था.

– 2018 में हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए.

–तब कोर्ट ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसे बाद में सत्र न्यायालय ने स्थगित कर दिया.

-जुलाई 2025 में कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को 1.5 लाख रुपये और बेटी को 2.5 लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया.

हालांकि पत्नी हसीन ने शमी से 10 लाख रुपये प्रति माह की गुजारा भत्ता देने की मांग की थी, जिसमें से 7 लाख रुपये उनके लिए और 3 लाख रुपये अपनी बेटी के लिए थीं.  पर कोर्ट ने इस मांग को खारिज करते हुए केवल 4 लाख रुपये देने का ही निर्देश दिया.

हसीन जहां के आरोप

हसीन जहां ने शमी पर दहेज की मांग करने का आरोप लगाया गया था. वो शमी के खिलाफ अवैध संबंध रखने और घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए चुकी हैं. हसीन ने शमी पर बीसीसीआई टूर के दौरान होटल में कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है.

शमी का पक्ष

शमी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. उनका कहना है कि हसीन के आरोप उन्हें बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं.

अब देखना यह है कि आगे यह मामला कैसे सुलझता है और दोनों पक्षों के लिए क्या परिणाम निकलता है? शमी के फैंस उनके लिए चिंतित हैं और उनके जल्द ही इस मामले से मुक्त होने की कामना कर रहे हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.