MS Dhoni knee injury
MS Dhoni knee injury: आईपीएल 2023 के दौरान एमएस धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे थे. कई बार उन्हें मैदान पर दर्द से कराहते और परेशान देखा गया. लेकिन फिर भी धोनी ने हार नहीं मानी और अपनी टीम को आईपीएल की 5वीं ट्रॉफी जीतने में मदद की. अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद खबर आ रही है कि एमएस धोनी ने अस्पताल जाकर अपना टेस्ट कराया. रिपोर्ट्स की माने तो एमएस इलाज कराने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल गए थे. हो सकता है कि उन्हें बाद में भर्ती भी किया जाए. हालांकि इस बात को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
बता दें, धोनी सीजन के पहले से ही घुटने की इंजरी से परेशान थे. उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान इसका ध्यान रखना था की उनकी चोट और ना बढ़े इसलिए वो नी कैप पहनकर नजर आए. कई मौके ऐसे भी आए जब वो प्लेइंग-11 से बाहर भी हो सकते थे. लेकिन धोनी ने हिम्मत दिखाते हुए सारे मैच खेले. हालांकि, चोट के के बावजूद उनके खेल पर कोई फर्क नहीं पड़ा और, धोनी ने आईपीएल 2023 में सभी 16 मैच खेले और अपना बेस्ट दिया.
ये भी पढ़ें: IPL Final 2023: धमाकेदार जीत के बाद भगवान की शरण में CSK, तिरुपति मंदिर में की खास पूजा, देखें PHOTOS
माही के करियर पर बड़ा खतरा है ये इंजरी
41 साल के एमएस धोनी ने अपने करियर के दौरान बहुत कुछ हासिल किया है, और अपने फैंस के लिए अब तक आईपीएल खेलते आए हैं. अब सवाल ये है कि क्या माही आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे. इस सवाल का जवाब तो एमएस ने दे दिया है. लेकिन उनकी इंजरी और फिटनेस उनके लिए परेशानी बन रही है.
IPL 2024 खेलेंगे MS Dhoni!
जब से आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज हुआ था तब से धोनी की रिटायरमेंट की अटकलें चल रही थी. कहा जा रहा था कि यह सीजन उनका आखिरी सीजन होगा. धोनी के नेतृत्व में, सीएसके ने सोमवार को अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता. जीत के बाद, जब सीएसके के कप्तान से सवाल किया गया कि क्या ये उनका आखिरी सीजन है तो माही ने जवाब दिया. ‘अगर आप देखें तो यह मेरे संन्यास की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय है. लेकिन इस साल मैं जहां भी रहा हूं, जितना प्यार और स्नेह मुझे दिखाया गया है, मेरे लिए यह कहना आसान होता कि ‘बहुत-बहुत धन्यवाद’. लेकिन मेरे लिए मुश्किल काम अगले 9 महीनों तक कड़ी मेहनत करना और वापस आकर आईपीएल का कम से कम एक और सीजन खेलना है. बहुत कुछ शरीर पर निर्भर करता है, मेरे पास फैसला करने के लिए 6-7 महीने हैं. यह मेरे लिए एक उपहार की तरह होगा, यह मेरे लिए आसान नहीं है लेकिन यह एक उपहार है.
सीएसके के कप्तान ने 250 आईपीएल मैचों में भाग लेने वाले पहले क्रिकेटर बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. इसके अलावा, उन्होंने 10 प्रभावशाली आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी की है, जिनमें से पांच में विजयी हुए हैं. गौरतलब है कि धोनी ने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल फाइनल में पहुंचे थे.