महेंद्र सिंह धोनी
MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायाल में मानहानि का केस दर्ज हुआ है. आरका स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास की ओर से ये केद दर्ज कराया गया है. महेंद्र सिंह धोनी ने इन दोनों के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला रांची कोर्ट में दर्ज कराया था.
मिहिर और उसकी पत्नी ने दायर की याचिका
मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने अपनी याचिका में कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और उनके करीबियों की ओर से जो बयान दिए जा रहे हैं, वह अपमानजनक है. उन्हें रोका जाए. इसके अलावा याचिका में मिहिर दिवाकर को लेकर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिस तरह से खबरें चलाई जा रही हैं, उन्हें हटाने का भी अनुरोध हाईकोर्ट से किया गया है.
बता दें कि धानी की ओर से दायर कराए गए केस में मिहिर दिवाकर पर एक बिजनेस पार्टनर के रूप में 15 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने की बात कही गई है. इसको लेकर महेंद्र धोनी ने रांची के सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर और उनकी प्तनी सौम्या दास पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. इस केस में धानी ने कहा है कि मिहिर दिवाकर की कंपनी आरका स्पोर्ट्स के साथ देश-विदेश में क्रिकेट एकेडमी खोरने को लेकर करार किया था. धोनी के आरोप के मुताबिक, धोनी ने यह एग्रीमेंट वापस ले लिया था. इसके बाद भी दिवाकर ने अकादमियां खोलीं, जिसमें एमएस धोनी के नाम का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें- ICC Ranking में यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल ने लगाई छलांग, एक ने टॉप 5 तो दूसरे ने टॉप 10 में बनाई जगह
एमएस धोनी ने मिहिर दिवाकर को भेजा था नोटिस
महेंद्र सिंह धोनी ने वकील के माध्यम से मिहिर दिवाकर को धोखाधड़ी के मामले में लीग नोटिस भेजा था. जानकारी के मुताबिक, इस नोटिस के जवाब मिहिर ने दिया था. इसमें मिहिर दिवाकर ने कहा है कि धोनी को ही उन्हें पांच करोड़ रुपये देने हैं.
धोनी के करीबी रहे हैं मिहिर दिवाकर
जानकारी के मुकाबिक मिहिर दिवाकर और महेंद्र सिंह धोनी काफी करीबी रहे हैं. मिहिर दिवाकर ने साल 2000 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था. महेंद्र सिंह धोनी और दिवाकर एक साथ रणजी मैच भी खेले हैं. आरका स्पोर्ट्स कंपनी के जिस करार को लेकर विवाद है, उसके अनुसार मिहिर दिवाकर कंपनी के फाउंडर हैं. वहीं उनकी पत्नी सौम्या दास डायरेक्टर हैं. जबकि, महेंद्र सिंह धोनी को मेंटर बताया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.