Bharat Express

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने रचाई तीसरी शादी, इस अभिनेत्री को बनाया जीवनसाथी

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. यह शादी ऐसे समय में हुई है, जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें चल रही थीं.

Shoaib Malik married Sana Javed

शोएब मलिक ने सना जावेद से की शादी (सोर्स- इंस्टाग्राम)

Shoaib Malik married actress Sana Javed: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली है. यह शादी ऐसे समय में हुई है, जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें चल रही थीं. पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की है. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.

शोएब मलिक ने चराई शादी

शोएब मलिक ने जिस पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी की है, वो भी तलाकशुदा हैं. सना जावेद ने साल 2020 में उमैर जसवाल से शादी की थी लेकिन जल्द ही यह बात सामने आने लगी थी कि कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बाद में दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया से एक-दूसरे की तस्वीरें हटा दी थी, जिसके बाद खबर आई कि दोनों का तलाक हो चुके हैं. 28 वर्षीय सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Shoaib Malik (@realshoaibmalik) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सानिया से रचाई थी दूसरी शादी

शोएब मलिक ने साल 2010 में सानिया से दूसरी शादी रचाई थी. उस समय आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर बताया था कि वह शोएब मलिक की पहली पत्नी हैं और बिना तलाक दिए वो दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं. उस समय शोएब ने आयशा सिद्दीकी के साथ किसी तरह के रिश्ते होने की बात इनकार किया था. लेकिन मामला तुल पकड़ने के बाद उन्होंने सिद्दीकी से तलाक लिया था. शोएब मलिक ने सानिया से शादी करने के बाद अपनी पहली पत्नी आयशा सिद्दीकी से तलाक लिया था.

शोएब मलिक का इंटरनेशनल करियर

शोएब मलिक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 287 वनडे मैचों की 258 पारियों में 7534 रन बनाए हैं. जिसमें 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उनके नाम 35 टेस्ट मैचों में 1898 रन दर्ज हैं. जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 124 टी20 मैचों में 2435 रन दर्ज हैं. टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 75 रन रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read