Bharat Express

हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया तीखा जवाब, जानें क्या था सवाल और जवाब

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद मेजबान पाकिस्तान में खलबली मच गई है.

Hardik Pandya

पाकिस्तान की मेजबानी में दुबई में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम को इस फाइनल मुकाबले में 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 1 ओवर पहले ही आसानी से हासिल कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह अपने चरम पर था, और उन्होंने इस जीत का जश्न जमकर मनाया.

हार्दिक पंड्या का पाकिस्तान पत्रकार को जवाब

मैच खत्म होने के बाद, भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने हार्दिक पंड्या से एक सवाल पूछा. पत्रकार ने हार्दिक से पूछा, “सबसे पहले आपको बहुत मुबारक हो कि आपने जीत हासिल की. मेरा आपसे ये सवाल है कि जिस तरह से भारत ने दुबई में खेला, और सभी मैच जीते, दर्शकों की भीड़ बहुत ज्यादा थी, और पाकिस्तानी फैंस भी चाहते थे कि भारत वहां खेले. वहां पर भी आप लोगों के बहुत सारे फैंस हैं, इस पर आप क्या कहेंगे?”

इस सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा, “बहुत अच्छा है सर, पाकिस्तानी फैंस भी चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. मुझे यकीन है कि दुबई में जितने भी पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस थे, उन्होंने भी हमारी क्रिकेट का आनंद लिया. इसके अलावा, पाकिस्तान जाने या नहीं जाने पर बात करना मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता.”

हार्दिक पंड्या का शानदार प्रदर्शन

हार्दिक पंड्या ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. बैट और बॉल दोनों में उन्होंने शानदार खेल दिखाया. हार्दिक ने इस टूर्नामेंट में 99 रन बनाए और 4 विकेट भी हासिल किए, जिससे उनकी अहम भूमिका रही और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में मदद मिली.

इस तरह हार्दिक पंड्या ने न केवल क्रिकेट मैदान पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया, बल्कि पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का भी बहुत ही सटीक और समझदारी से जवाब दिया.


इसे भी पढ़ें- ICC चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में पाकिस्तान प्रतिनिधि क्यों नदारद थे? कारण जानकर रह जाएंगे हैरान


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read