Bharat Express

ICC चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में पाकिस्तान प्रतिनिधि क्यों नदारद थे? कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. लेकिन, समापन समारोह में PCB के कोई भी प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित नहीं थे, जिससे कई सवाल उठे.

ICC

ICC Champions Trophy Closing Ceremony: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का समापन रविवार को हुआ, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता. लेकिन, समापन समारोह के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के कोई भी प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित नहीं थे, जिससे कई सवाल उठे. खासकर यह घटना चर्चा का विषय बन गई जब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पीसीबी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए.

चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में मेडल्स और जैकेट्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव देवजीत सैयकिया ने वितरित किए, जबकि ट्रॉफी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने दी. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोई भी अधिकारी मंच पर मौजूद नहीं थे, जिसके कारण सोशल मीडिया पर इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं.

अब इस स्थिति पर एक आईसीसी प्रवक्ता ने  इसका स्पष्टीकरण दिया है. प्रवक्ता ने बताया कि पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी उपलब्ध नहीं थे और वे दुबई नहीं आए थे. प्रवक्ता ने कहा, “मोहसिन उपलब्ध नहीं थे और उन्होंने दुबई यात्रा नहीं की. समझ के अनुसार, केवल पीसीबी के ऑफिस बियरर्स को ट्रॉफी प्रस्तुति के लिए बुलाया जाता है, और पीसीबी से कोई भी ऑफिस बियरर्स वहां उपलब्ध नहीं था.”

पीसीबी के सीईओ दुबई में थे लेकिन नहीं बुलाए गए

हालांकि, पीटीआई की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) समैर अहमद, जो इस टूर्नामेंट के निदेशक भी थे, दुबई में समापन समारोह के लिए मौजूद थे, लेकिन उन्हें समारोह में बुलाया नहीं गया. रिपोर्ट के अनुसार, यह एक संचार त्रुटि हो सकती है, जिसके कारण उन्हें आईसीसी द्वारा निमंत्रण नहीं भेजा गया था.

एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, “पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नववी दुबई नहीं गए थे क्योंकि वे केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे, लेकिन पीसीबी ने समीर अहमद को समापन समारोह में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा था.”

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पीसीबी इस मुद्दे को आईसीसी के पास ले जाने का विचार कर रहा है और उनसे यह पूछेगा कि उनके सीईओ को समापन समारोह के लिए क्यों नहीं बुलाया गया.

पीसीबी का संभावित कदम

इस विवाद को लेकर अब पीसीबी के अधिकारी आईसीसी से स्पष्टीकरण की मांग कर सकते हैं, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट का आयोजन किया था और यह उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनका उच्चतम अधिकारी समारोह में मौजूद होगा.

इस घटनाक्रम ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजनों में प्रोटोकॉल और संचार के मुद्दों को उजागर किया है, जो भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए सुधार की आवश्यकता को दर्शाता है.


इसे भी पढ़ें- Champions Trophy समापन समारोह में PCB अधिकारी को नहीं बुलाने पर बवाल, ICC से करेगा शिकायत


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read