Bharat Express

T20 World Cup 2024: इन अंपायर्स और रेफरी पर होगी पहले राउंड के मैचों की जिम्मेदारी, ICC ने किया ऐलान, भारत के ये दो नाम भी शामिल

आईसीसी ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले दौर के मैचों के लिए 26 मैच अधिकारियों की सूची जारी की है.

Kumar Dharmasena

कुमार धर्मसेना (फोटो- ICC)

Match officials list Release for T20 World Cup 2024: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले दौर के मैचों के लिए 26 मैच अधिकारियों की सूची जारी की है. इस सूची में 20 अंपायर और 6 मैच रेफरी शामिल हैं, जो मेंस टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण में अंपायरिंग करेंगे.

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें भाग लेंगी, जो नौ स्थानों पर 28 दिनों में कुल 55 मैच खेलेंगी. जिससे यह अब तक का सबसे बड़ा आईसीसी टी20 विश्व कप बन जाएगा. अंपायरों की विशिष्ट सूची में पिछले साल आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी के विजेता, रिचर्ड इलिंगवर्थ के साथ-साथ कुमार धर्मसेना, क्रिस गफ्फनी और पॉल रीफेल शामिल हैं, जो इंग्लैंड के बीच पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में शामिल हुए थे.

मैच रेफरी की टीम में रंजन मदुगले शामिल हैं, जिन्होंने प्रारूप के सबसे अनुभवी रेफरी जेफ क्रो के साथ 2022 फाइनल में अंपायरिंग की थी. क्रो के पास सर्वाधिक 175 टी-20 मैचों में अंपायरिंग करने का रिकॉर्ड है. जबकि एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट भी इस विशिष्ट सूची का हिस्सा हैं, जो 150 टी-20 मैचों के मील के पत्थर तक पहुंचने से केवल एक मैच दूर हैं.

आईसीसी के जनरल मनेजर क्रिकेट, वसीम खान ने इस एतिहासिक आयोजन के लिए मैच अधिकारियों के चयन पर कहा कि “हमें ऐतिहासिक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए मैच रेफरी और अंपायरों की अपनी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. चयनित सूची में हमारे पास अनुभवी मैच अधिकारियों और अन्य उच्च प्रदर्शन करने वाले सदस्यों की सराहना है, जिन्हें उनके मजबूत और लगातार प्रदर्शन के लिए पहचाना गया है.”

उन्होंने आगे कहा कि “28 दिनों में 20 टीमों और 55 मैचों के साथ, यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप होगा और हमने जो टीम इकट्ठी की है उस पर हमें गर्व है. हमें विश्वास है कि हमारे अधिकारी जोरदार प्रदर्शन करेंगे. हम उन्हें इस बेहद रोमांचक टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मैच अधिकारी

अंपायर- क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गॉफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुदीन पालेकर, रिचर्ड केटलबोरो, जयारमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रीफेल, लैंगटन रूसेरे, शाहिद सैकत, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब.

मैच रेफरी- डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पायक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings: वनडे और T20 में शीर्ष पर टीम इंडिया, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया फिर नंबर 1

-भारत एक्सप्रेस

Also Read