Bharat Express

ICC ने इस स्टार ऑलराउंडर के खिलाफ लिया बड़ा फैसला, लगाया दो साल का प्रतिबंध

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी ने बांग्लादेश के एक स्टार क्रिकेटर को दो साल के लिए बैन कर दिया है.

Nasir Hossain

नासिर हुसैन (सोर्स- आईसीसी)

ICC Bans Bangladesh Star All Rounder: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने एक बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी ने बांग्लादेश के एक स्टार क्रिकेटर को दो साल के लिए बैन कर दिया है. इस खिलाड़ी पर साल 2023 में एंटी करप्शन कोड़ के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था, जो जांच में सही पाए गए हैं. वहीं इस खिलाड़ी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है.

आईसीसी ने स्टार खिलाड़ी पर लगाया प्रतिबंध

आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर नासिर हुसैन पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है. उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड किया भी किया गया है. जानकारी के मुकाबिक नासिर हुसैन को किसी अनजान व्यक्ति ने गिफ्ट दिया था. इसके लिए उनसे खास मांग भी की गई थी. नासिर हुसैन ने इसकी जानकारी न ही बोर्ड और न ही एंटी करप्शन ऑफिसर को दी थी. इसी कारण उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. ऐसे में अब वह 7 अप्रैल 2025 तक के लिए बैन रहेंगे.

नासिर हुसैन को इन आरोपों में मिली सजा

आईसीसी के आर्टिकल 2.4.3 का उल्लंघन- नासिर हुसैन को करीब 750 यूएस डॉलर से ज्यादा कीमत का उपहार आई फोन मात्र 12 रुपये में दिया गया था लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी एटी करप्शन ऑफिशर को नहीं दी थी. वहीं बात में इस संबंध में बताने में वह नाकाम रहे थे.
आईसीसी के आर्टिकल 2.4.4 का उल्लंघन- नासिर हुसैन ने एंटी करप्शन ऑफिसर को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा संपर्क किए जाने की सूचना नहीं दी थी.
आर्टिकल 2.4.6 का उल्लंघन- एंटी करप्शन ऑफिसर की ओर से मामले की जांच में नासिर हुसैन ने उनका साथ नहीं दिया था. इसके साथ ही नासिर ने इस मामले से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारियां देने में भी विफल साबित हुए थे या इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें- ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ बनी दीप्ति शर्मा, पुरुष कैटेगरी में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मारी बाजी

नासिर हुसैन का अंतर्राष्ट्रीय करियर

32 वर्षीय नासिर हुसैन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2011 से 2018 तक बांग्लादेश के लिए सभी फॉर्मेट में 115 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2695 रन दर्ज है. वहीं उनके नाम तीनों फॉर्मेट में 39 विकेट भी लिए हैं. नासिर ने बांग्लादेश के लिए 19 टेस्ट मैच, 65 वनडे मैच और 31 टी20 मैच खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में वह ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीम में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read