भारत बनाम पाक (सोर्स- PCB)
ICC U-19 T20 World Cup 2024: आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. साउथ अफ्रीका की मेजबानी में 19 जनवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. पहले ये टूर्नामेंट श्रीलंका की मेजबानी में होना था लेकिन आईसीसी ने टूर्नामेंट को वहां से शिफ्ट करने का फैसला किया. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. ब्लोमफोंटेन में 19 जनवरी को दोनों देशों के बीच पहला मैच खेला जाएगा.
A brand new format in the ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2024 for the next generation to showcase their talent 🎇#U19WorldCup pic.twitter.com/ZPuc13PEM5
— ICC (@ICC) December 11, 2023
बांग्लादेश से होगा भारत का मुकाबला
अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा. सबसे खास बात ये है कि टीम इंडिया के सभी मैच ब्लोमफोंटेन में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में पांच बार की चैंपियन टीम इंडिया को ग्रुप ए में संयुक्त राज्य अमेरिका, आयरलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है. पाकिस्तान को भारत के ग्रुप में नहीं रखा गया है. इसका मतलब ये है कि ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की भिडंत नहीं होगी. टूर्नामेंट में आगे दोनों टीमों के बीच मैच जरूर देखने को मिलेगा.
The wait is over 🤩
Fixtures for the 2024 ICC U19 Men’s Cricket World Cup in South Africa are OUT! 🗓️#U19WorldCup | More ➡️ https://t.co/IX3eV3Z5fY pic.twitter.com/glWKCQF7xJ
— ICC (@ICC) December 11, 2023
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही कुल 16 टीमें
बता दें कि अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सभी टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा है. ग्रुप बी में इंग्लैंड के साथ स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका को रखा गया है. ग्रुप सी में नामीबिया, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया है. वहीं ग्रुप डी में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और नेपाल की टीम शामिल है. सभी 16 टीमें वर्ल्ड कप से पहले दो-दो वॉर्म अप मैच भी खेलेंगी.
16 exciting warm-up fixtures to prepare the sides for the showpiece event 🤩
Who will come out on the top in this edition of the ICC U19 Men’s Cricket World Cup ❓#U19WorldCup pic.twitter.com/poGvSJyNMm
— ICC (@ICC) December 11, 2023
अंडर-19 टी20 टूर्नामेंट में कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. साउथ अफ्रीका में पांच जगहों पर ये टूर्नामेंट खेले जाएंगे. चारों ग्रुप से टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालिफाई करेंगी. उसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल के लिए जाएंगी.
-भारत एक्स्प्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.