अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया (सोर्स- आईसीसी, X)
Under 19 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंका को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने साल 2024 में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका से छीन ली है. अब इस टूर्नामेंट का आयोजन साउथ अफ्रीका में होगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में प्रशासनिक उथल-पुथल और अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी ने यह फैसला लिया है. अहमदाबाद में आयोजित आईसीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया.
ICC ने श्रीलंका को दिया झटका
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद श्रीलंका क्रिकेट को निलंबित करने के दस नवंबर के फैसले को बरकरार रखने का फैसला लिया गया. बैठक के दौरान बोर्ड ने कहा कि श्रीलंका टीम से जुड़ा क्रिकेट जारी रहेगा, लेकिन फिलहाल निलंबन को रद्द नहीं किया जाएगा. एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक श्रीलंका के अपदस्थ अध्यक्ष सैमी सिल्वा ने 21 नवंबर (मंगलवार) को अहमदाबाद में आयोजित आईटीसी नर्मदा में आयोजित बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया.
ICC ने छीनी अंडर 19 WC की मेजबानी
क्रिकेट वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बोर्ड का सर्वसम्मत निर्णय था कि निलंबन हटाया नहीं जा सकता है. देश में क्रिकेट सामान्य रूप से जारी रहेगा. बता दें कि श्रीलंका में अगले साल 13 जनवरी, 2024 से 4 फरवरी, 2024 तक अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन होना था. अब टूर्नामेंट के साउथ अफ्रीका शिफ्ट होने के बाद शेड्यूल में बदलाव होना तय माना जा रहा है.
ICC Board announce new hosts for Men’s U19 Cricket World Cup 2024 👀
More ⬇️
— ICC (@ICC) November 21, 2023
शेड्यूल में हो सकता है बदलाव
अगर तय समय पर ही शेड्यूल होता है तो SA20 के साथ अंडर 19 का शेड्यूल टकराएगा, जो 10 जनवरी, 2024 से 10 फरवरी, 2024 तक चलेगा. हालांकि, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक अधिकारी ने बताया है कि दोनों टूर्नामेंट एक साथ आयोजित किए जा सकते हैं. बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश, इंग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने स्वत: क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से टूर्नामेंट में जगह बनाई है.
भारत में पांच बार जीता खिताब
बता दें कि ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन प्रॉसेस के अलावा क्वालिफायर की मदद से नामीबिया, नेपाल, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और अमेरिका ने अंडर 19 टूर्नामेंट का टिकट कटाया है. भारत अंडर-19 टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उसने अब तक 5 बार ये खिताब अपने नाम किया है. साल 2021-22 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में यश ढुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था.