Surya Kumar Yadav आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे
दुबई- भारतीय टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज Surya Kumar Yadav बेहतरीन फार्म में हैं. एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद वो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी दमदार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रशंसको का खूब मनोरंजन किया. सूर्य कुमार की इस बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हे आईसीसी की रैकिंग में काफी फायदा मिला है. वो अब नंबर एक की पोजीशन के काफी करीब पहुंच चुके हैं.
सूर्य कुमार भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़
भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज Surya Kumar Yadav भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ है. मिडिल आर्डर में वो तेजी से रन बटोरते हैं. खासकर टी20 फार्मेट में उनकी विस्फोटक बल्लेेबाजी टीम को जीत दिलाने में बेहद उपयोगी साबित होती है. आईसीसी की ताजा टी20 प्लेयर रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव अब नंबर 1 की पोजीशन में मौजूद पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से सिर्फ एक रैंक पीछे हैं. सूर्य कुमार यादव अब 801 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. आईसीसी की टी20 रैंकिग में यह उनके करियर का सबसे टॉप स्थान है. रविवार को हैदराबाद में तीसरे टी20 में 36 गेंदों में 69 रनों की मैच जीतने वाली पारी के बाद उनके बल्लेबाजी रैंकिंग में उछाल हुई है.
💥 Mohammad Rizwan retains his No.1 spot
👀 Suryakumar Yadav and Babar Azam are right behindThe latest @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings 👇
— ICC (@ICC) September 28, 2022
कप्तान रोहित शर्मा 13वें स्थान पर
एशिया कप में सुपर-4 मुकाबलों में हारकर बाहर हुई भारतीय टीम ने जल्द ही अपनी गलतियों से सबक लिया. उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 3 टी20 मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया. खासकर कप्तान रोहित शर्मा से टीम को बहुत उम्मीदें थी जिनकों उन्होने बखबूी निभाया. रोहित ने पहले और दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को सीरीज में जीत हासिल करने में बड़ा योगदान दिया. उनके इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में उन्हे फायदा मिला. रोहित शर्मा एक रैंक की बढ़त के साथ अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.