Bharat Express

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान पहला T20 मैच, जानें दोनों टीम का हाल, शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और पिच रिपोर्ट

भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और अन्य जानकारी.

India vs Afghanistan

भारत बनाम अफगानिस्तान

IND vs AFG 1st T20 Shedule, Live Streaming, Pitch Report, Date: भारत और अफगानिस्तान के बीच कल यानी 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम के लिए यह आखिरी टी20 सीरीज है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी हो रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से दोनों खिलाड़ी क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से दूर थे.

भारत और अफगानिस्तान के बीच आंकड़े

भारत और अफगानिस्तान की टीम 5 बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने हुई है. जिसमें चार मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. ये पहली बार है, जब दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले दोनों टीमों की बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में ही भिड़ंत हुई है.

भारत बनाम अफगानिस्तान पहले टी20 मैच के लिए कैसी है पिच

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मोहाली को बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाता है. हालांकि, शुरुआत में इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां टी20 मैच में विकेट कुछ खास नहीं बदलता. हां, यहां ओस काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज शेड्यूल

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. जबकि, तीसरा और आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बैंगलुरू में खेला जाएगा. तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बचे टॉस होगा. भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइन पर फ्री में होगी.

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: टी20 सीरीज से पहले अफगानिस्तान को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकु सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जाना, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read