Bharat Express

IND vs ENG: विशाखापट्टनम में यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक, इंग्लिश गेंदबाजों की कर दी कुटाई

विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है.

Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (फोटो- बीसीसीआई)

India vs England 2nd Test: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया है. पहली पारी की शुरुआत से ही जायसवाल लय में नजर आए. उनकी बल्लेबाजी में काफी आत्मविश्वास भी देखने को मिला. उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिए.

भारतीय सरजमीं पर पहला शतक

विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के गेंदबाजों की यशस्वी ने जमकर कुटाई कर दी. उन्होंने सूजबूझ के साथ बल्लेबाजी की और जमकर बाउंड्री लगाए. यशस्वी का भारतीय धरती पर पहला शतक है. वहीं उनके टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक है. यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक वेस्टइंडीज ने साल 2023 में जड़ा था.

इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर ली खबर

यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरूआत करने के लिए क्रीज पर आए. शुरुआत से ही वह अपने अंदाज में खेलते रहे. उन्होंने पहले रोहित शर्मा के साथ मोर्चा संभाला. उसके बाद उन्होंने शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के साथ पारी को संभाला. वह लगातार एक के बाद एक शॉर्ट खेलते रहे. बता दें कि हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में भी उन्होंने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

वेस्टइंडीज दौरे पर किया था डेब्यू

साल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था. इस दौरे पर उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. उसके बाद से ही यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम में बने हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी औसत 45 से ज्यादा का है.

ये भी पढ़ें-

India vs England: रजत पाटीदार ने टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, सरफराज खान को प्लेइंग 11 में नहीं मिला मौका

IND vs ENG, 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 336-6

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा-केएल राहुल की जगह किसे खिलाड़ी को मिलेगी एंट्री? देखें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read