भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता
Antalya (Turkiye): धीरज बोम्मादेवरा और भजन कौर की भारतीय रिकर्व मिश्रित टीम ने वापसी करते हुए मेक्सिको को हराकर तीरंदाजी विश्व कप चरण 3 में रविवार को कांस्य पदक जीत लिया. भारतीय जोड़ी पहले सेट में 0-2 से पीछे थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मेक्सिको के अलेजांड्रा वालेंसिया और मतायस ग्रांडे को 5-3 से हराकर पदक अपने नाम किया.
इस प्रतियोगिता में भारत का तीसरा पदक है. इससे पहले ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शनिवार को स्वर्ण पदक जीता था, जबकि प्रियांश ने रजत पदक जीता था. बाद में दिन में, धीरज और अंकिता भकत भारत की पदक तालिका को और बढ़ाने के लिए अपने-अपने व्यक्तिगत सेमीफाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने सुपर-8 में किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया ODI वर्ल्ड कप का बदला
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.