भारतीय महिला टीम का ऐलान (सोर्स- आईसीसी)
BCCI Announced Squad For IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 6 दिसंबर से सीरीज की शुरुआत होने वाला है. यह सीरीज मुंबई में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा और एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक टेस्ट मैच खेलेगी. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
6 दिसंबर से होगी सीरीज की शुरुआत
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आईए जानते हैं भारतीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
ICYMI: India Women have named their squads for the all-format series against England, beginning 6 December in Mumbai.
Details 👇https://t.co/JT0tsGuVKV
— ICC (@ICC) December 4, 2023
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का कार्यक्रम
भारत vs इंग्लैंड, पहला टी20 मैच – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 6 दिसंबर – शाम 7:00 बजे IST
भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टी20 मैच – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 9 दिसंबर – शाम 7:00 बजे IST
भारत vs इंग्लैंड, तीसरा टी20 मैच – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 10 दिसंबर – शाम 7:00 बजे IST
भारत vs इंग्लैंड, टेस्ट – डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई, 14-17 दिसंबर – 9:30 सुबह IST
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, 21-24 दिसंबर – 9:30 सुबह IST
इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत ने आखिरी T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.