Bharat Express

IND vs AUS: भारत ने आखिरी T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा

पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है.

Team India

भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा (सोर्स- बीसीसीआई)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया और सीरीज पर कब्जा कर लिया.बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 160 रन बनाए. इसके जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा.

भारत ने बनाए 160 रन

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारतीय पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ क्रीज पर आए. चौथे ओवर में 33 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (21) के रूप में पहला झटका लगा. वहीं अगले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (10) भी चलते बने. उसके बाद श्रेयस अय्यर ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा जीतेश शर्मा (24) और अक्षर पटेल ने 31 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम का स्कोर 160 तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ऋतुराज गायकवाड़, तोड़ा मार्टिन गप्टिल का रिकॉर्ड

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं! जानें चिन्नास्वामी स्टेडियम में कंगारू टीम का कैसा रहा है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा.

ये भी पढ़ें- T20i में टीम इंडिया के नाम सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड, जानें वनडे और टेस्ट का हाल

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read