Bharat Express

INDvsBAN: भारत और बांग्लादेश के बीच T20 और वनडे सीरीज का मुकाबला, BCCI Women ने टीम का किया ऐलान

INDvsBAN: भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला होने वाला है.

INDvsBAN: भारतीय महिला क्रिकेट टीम

INDvsBAN: भारतीय महिला क्रिकेट टीम

INDvsBAN: भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला होने वाला है. इसके लिए बीसीसीआई महिला चयन समिति ने टीम की घोषणा कर दी है. टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं. वहीं, दोनों ही सीरीज के लिए स्मृति मंधाना को वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई है. भारत और बांग्लादेश के बीच सबसे पहले टी 20 सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा. इसकी शुरुआत 9 जुलाई 2023 दिन रविवार को होगी.

INDvsBAN: तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच महिला क्रिकेट के लिए तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज होने वाली है. इसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे.
टी20 का पहला मुकाबला रविवार 9 जुलाई को होगा. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार 11 जुलाई को होगा. वहीं, टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला गुरुवार 13 जुलाई को होगा. इन सभी मैचों की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे होगी.

अब बात वनडे सीरीज की करते हैं. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 16 जुलाई 2023 को खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 19 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला शनिवार 22 जुलाई को खेला जाएगा. इन तीनों मैचों की टाइमिंग सुबह 9 बजे है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, 8 जुलाई तक बारिश की संभावना, यूपी के इन जिलों में अलर्ट जारी

India’s T20I Squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेरेड्डी, मिन्नू मणि.

India’s ODI Squad: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read