Punjab Kings (@PunjabKingsIPL)/Twitter
Bhanuka Rajapaksa IPL 2023: भानुका राजपक्षे के शानदार अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स ने शनिवार को मोहाली में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट पर 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. राजपक्षे ने 32 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. इस दौरान वो शुरुआत से ही केकेआर के गेंदबाजों पर खूब बरसे. खासकर सुनील नरेन के खिलाफ भानुका राजपक्षे ने आक्रामक रवैया अपनाया.
सुनील नरेन की जमकर पिटाई
इस मैच में सुनील नरेन को एक ही बल्लेबाज ने खूब मार लगाई वो कोई और नहीं राजपक्षे थे. इस बल्लेबाज पर नरेन की फिरकी का जादू नहीं चला और खूब रन लुटाए. इस दौरान लंबे समय के बाद आईपीएल मैच की मेजबानी कर रहे मोहाली स्टेडियम में मौजूद पंजाब के फैंस खूब रोमांचित हुए.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: खचाखच भरे स्टेडियम में सिंगर अरिजीत सिंह ने छुए Dhoni के पैर, ऐसे जीता फैंस का दिल, देखें VIDEO
When @BhanukaRajapak3 took on Narine and got the most out of the powerplay
Follow the match https://t.co/UeBnlhdZdr#TATAIPL | #PBKSvKKR pic.twitter.com/gtwEVQYNzf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2023
भानुका राजपक्षा ने पहले पिच को परखा और फिर हल्ला बोल दिया. उन्होंने सबसे पहले KKR के सबसे बड़े हथियार सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया. उन्होंने नरेन के एक ओवर में ही 2 चौके और एक गगनचुंबी छक्के जड़ दिए.
कोलकाता के सामने 192 का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. पंजाब की ओर से श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे और कप्तान शिखर धवन के बीच 55 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी हुई. इससे पहले, सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 23 रन बनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई. वहीं केकेआर की ओर से टिम साउदी को दो विकेट मिले. सुनील नरेल, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.