Bharat Express

IPL 2024 में गुजरात टाइटंस में कौन लेगा मोहम्मद शमी की जगह? लिस्ट में शामिल है ये दो खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की हाल ही में एंकल की सर्जरी हुई है. जिसके बाद से क्रिकेट फैंस उनके जल्द ठीक होकर मैदान पर लौटने की कामना कर रहे हैं.

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (फोटो- X)

Mohammed Shami Replacements Gujrat Titans: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की हाल ही में एंकल की सर्जरी हुई है. जिसके बाद से क्रिकेट फैंस उनके जल्द ठीक होकर मैदान पर लौटने की कामना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ चोट के चलते शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले ही बाहर हो चुके थे. ऐसे में गुजरात टाइटंस के सामने अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिरी शमी की जगह पर टीम में कौन सा खिलाड़ी जगह लेगा. कौन सा खिलाड़ी दिग्गज गेंदबाज की भरपाई को पूरा कर सकता है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नामों पर चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कि शमी की जगह पर कौन वो दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

ये खिलाड़ी ले सकते हैं शमी की जगह

कमलेश नागरकोटी- गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मोहम्मद शमी की जगह पर युवा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को टीम में शामिल कर सकती है. कमलेश बेहतरीन गेंदबाज हैं और काफी हद तक शमी की कमी को पूरा करने की क्षमता रखते हैं. हालांकि, कमलेश नागरकोटी ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. वह अभी तक आईपीएल में 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके नाम 5 विकेट भी दर्ज है.

बसील थम्पी- गुजरात टाइटंस में शमी की कमी को पूरा करने के लिए तेज गेंदबाज बसील थम्पी भी एक शानदार ऑप्शन हो सकते हैं. बसील थम्पी भी एक बेहतरीन गेंदबाज हैं. आईपीएल में थम्पी भी अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. ऐसे में शमी के टीम में नहीं रहने पर गुजरात टाइटंस उन्हें टीम में मौका दे सकता है.

शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी गुजरात

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में गुजरात टाइटंस की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी. हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में आने के बाद शुभमन गिल को गुजरात का कप्तान बनाया गया है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस पहली ही बार में चैंपियन बनी थी. वहीं दूसरे सीजन में गुजरात फाइनल तक पहुंची थी. जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: धर्मशाला में यशस्वी जायसवाल रच सकते हैं इतिहास! ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले भारतीय

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read