Bharat Express

IPL 2024, RCB Vs CSK: रोमांचक मैच में सीएसके की हार, प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी

IPL 2024, RCB Vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा.

RCB Won

प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी (फोटो- IPL)

IPL 2024, RCB Vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें सीएसके को 27 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का टारगेट सेट किया. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.

आरसीबी ने चेन्नई को दिया 219 रनों का टारगेट

 

बारिश के कारण कुछ देर के लिए रूका था खेल

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पहले ही ओवर से रन बनाना शुरु कर दिया.  दोनों खिलाड़ियों ने 3 ओवर में 31 रन ठोक दिए. इसी बीच अचानक से बारिश आ जाने के कारण खेल को रोक दिया गया. बारिश खत्म होने के बाद 8:25 बजे फिर से खेल शुरू हुआ. दोनों खिलाड़ियों ने पारी को आगे बढ़ाया. पावरप्ले में आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए. दसवें ओवर की चौथी गेंद पर 78 रनों के स्कोर पर आरसीबी को विराट कोहली (47 रन) के रूप में बड़ा झटका लगा है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.

चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा.

ये भी पढ़ें- कैमरामैन पर भड़के रोहित शर्मा, जोड़े हाथ, कहा- ‘ऑडियो बंद कर भाई, Audio ने मेरी वाट लगा दी’

-भारत एक्सप्रेस

Also Read